Dahi Handi 2023 Celebration: दही हांडी 2023 का त्योहार इस साल पूरे महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. भिवंडी शहर में भी गोविंदा टीमों का उत्साह छलक रहा था. इसके लिए शहर में लाखों रुपए की इनामी दही हांडियां लगाई गईं. शिवसेना भिवंडी सिटी शंभूराज फाउंडेशन की ओर से स्व.आनंद दिघे चौक पर आयोजित धर्मवीर मनाची दही हांडी में डायमंड जिमको चविंद्रा और ज्ञानदीप मित्र मंडल नागाओं के दो गोविंद दस्तों ने आठ परतों वाली सलामी दी, इन दोनों टीमों को क्वालिफाई किया गया. लेकिन दही हांडी फोड़ने का टिकट हटाने के फैसले का दोनों टीमों ने विरोध किया. इसलिए हांडी फोड़ने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई जो दही हांडी के दिन पूरे दिन शहर में पहरा दे रही थी.
पुलिस टीम को चालीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार
डायमंड जिमको चविंद्रा और ज्ञानदीप मित्र मंडल नगांव की टीमों के बीच विवाद के कारण बहुत देर हो चुकी थी. इसलिए आयोजक शिवसेना भिवंडी जिला प्रमुख सुभाष माने ने रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की. लेकिन हांडी फोड़ने का सम्मान दही हांडी के दिन पूरे दिन शहर में तैनात पुलिस को मिला. खास बात यह है कि पुलिस ने अतिउत्साह में इस हांडी को फोड़ने के लिए एक टावर भी लगाया था. लेकिन हांडी फोड़ने का सम्मान भिवंडी शहर थाने के मुस्लिम पुलिस भाई असलम शेख को दिया गया.
इसलिए यह दही हांडी भिवंडी शहर में चर्चा का विषय बन गई है. आयोजकों और वहां मौजूद कुछ शुभचिंतकों की ओर से पुलिस टीम को चालीस हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई है. इसके बाद दिन भर की सुरक्षा से थके पुलिसवालों ने भी डीजे की धुन सुनकर अपना रोजमर्रा का तनाव कम किया.
बारिश ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई
पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण गोविंदा टीमों का उत्साह और भी चरम पर पहुंच गया था. चाली की सड़कों से लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा आयोजित लाखों कार्यक्रमों में गोविंदा का उत्साह छलकता था. कहीं आठ तो कहीं 9 परतें बन गईं. रात 10 बजे तक गोविंदा की कोई भी टीम 10 लेयर नहीं लगा पाई. ठाणे में 'जय जवान' की गोविंदा टीम ने कोशिश की लेकिन वे असफल रहे.