Kunal Kamra Controversy Live: कुणाल कामरा पर डिप्टी CM एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया, 'हम व्यंग समझते हैं लेकिन...'
Kunal Kamra Controversy Live Updates: कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है. कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी.
कुणाल कामरा पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्हें निंदा करने वाला गाना नहीं गाना चाहिए. इस लफड़े में उन्हें नहीं पड़ना चाहिए. अगर उन्हें एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' बोलना है तो पहले उद्धव ठाकरे को 'गद्दार' बोलना चाहिए. उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी के साध गद्दारी की थी.
कुणाल कामरा विवाद पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी है. हम व्यंग को समझते है. लेकिन एक सीमा होना चाहिए. बीबीसी मराठी से डिप्टी सीएम ने ये बात कही.
कुणाल कामरा विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर आप सरकार में हैं, तो आपकी आलोचना होगी और प्रधानमंत्री मोदी खुद आलोचना की बात करते हैं. मुझे लगता है कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, किसी ने व्यंग्य किया है, किसी ने कॉमेडी की है, इसे अपने हिसाब से लें और अपने लोगों को नियंत्रण में रखें. लोग जाकर किसी का ऑफिस तोड़ रहे हैं, ये कैसी कानून व्यवस्था है? देवेंद्र फडणवीस को अपनी नाक के नीचे हो रही अराजकता की ज्यादा चिंता करनी चाहिए लेकिन उन्हें इस बात की चिंता है कि किसी ने उनके डिप्टी सीएम के बारे में व्यंग्य में क्या कहा."
कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के नेहरू नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. शिवसेना के विधायक मंगेश कुडालकर ने शिकायत दर्ज कराई है और FIR दर्ज करने की मांगे की है.
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि कुणाल कामरा ने किसी का नाम नहीं लिया. यह तो चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहानी जैसी है. अभिव्यक्ति की आजादी है. लेकिन, यहां बोलने पर हमला किया गया. स्टूडियो को निशाना बनाया गया. मैं समझता हूं कि महाराष्ट्र के लोगों के मन में जो बात थी, वहीं कुणाल कामरा ने कही.
सोशल मीडिया पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा से एक शख्स की बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये शिवसेना के कार्यकर्ता हैं. इसमें कुणाल कामरा को कथित धमकी देने और इस पर कॉमेडिनय का हास्यास्पद जवाब सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें शिवसेना के कार्यकर्ता कुणाल कामरा से पूछते हैं कि तू कहां है, इस पर कुणाल कहते हैं कि तमिलनाडु आजा. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर किया है. इस वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
मंत्री उदय सामंत ने कहा, ''कुणाल कामरा विकृत मानसिकता का व्यक्ति है. उसको जो सपोर्ट कर रहे हैं उनकी जांच होनी चाहिए. मैंने यह मांग सीएम देवेंद्र फडणवीस से की है और उन्होंने यह मांग मान ली है.''
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ''व्यंग्य कीजिए उसमें दिक्कत क्या है. एक से एक बड़े कार्टूनिस्ट रहे हैं जिन्होंने व्यंग्य के जरिए बड़ी-बड़ी बात कही है लेकिन किसी को बदनाम करने की सोच के साथ मजाक करेंगे वो गलत है. अभिव्यक्ति की आजादी की मर्यादा वहां रुकती है जहां से किसी और की हानि शुरू होती है.''
कुणाल कामरा विवाद में शिवसैनिको द्वारा स्टूडियो तोड़फोड़ के मामले में सभी 12 आरोपियों को बांद्रा कोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें 15 हजार के निजी मुचलके पर छोड़ा जा रहा है.
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, ''बोलने की आजादी कहां है? कार्रवाई की आज़ादी तभी है जब हंगामा हो. आप (एकनाथ शिंदे) अपनी असली पार्टी छोड़कर, सत्ता के लिए दूसरी पार्टी में आ गए. क्या यह बालासाहेब ठाकरे का अपमान नहीं है?"
कुणाल कामरा विवाद में बांद्रा कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. खार पुलिस ने हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ करने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया था.
संजय निरुपम ने कहा, ''इस वक्त कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है लेकिन अगर वह माफी नहीं मांगते, तो कानून अपने तरीके से काम करेगा और हम अपने तरीके से काम करेंगे.अभिव्यक्ति की आजादी इस देश में है लेकिन इसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. कुणाल कामरा ने इसका गलत इस्तेमाल किया है. शिवसेना ने साफ किया है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाएगा.''
कृपाशंकर सिंह ने कहा, ''अभिव्यक्ति की आजादी की बात करतेहैं . कुछ भी बोलेंगे. कॉमेडियन है कॉमेडी करो. किसी पर कुछ टिप्पणी कैसे कर सकते हैं.ऐसे लोगों को पागलखाने में जगह बनाकर छोड़ देना चाहिए. कुछ भी बोलकर हंसाओ, यह कौन सी कॉमेडी है. अवैध संपत्ति पर देवा बुलडोजर चलेगा.''
शिवसेना-यूबीटी नेता भाष्कर जाधव ने कहा, ''कुणाल कामरा ने सॉन्ग बनाया. वह एक कॉमेडियन हैं. वह कलाकार हैं. उनके शो पर राजनीतिज्ञों पर जोक करना सामान्य बात है लेकिन अगर राजनीतिक पार्टी के सदस्य ऐसे कलाकारों पर हमला करना शुरू कर दें और स्टूडियों को तोड़ दें तो यह सवाल पैदा होता है कि यह कानून का राज है या फिर जंगल राज है.''
कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद में BMC ने अपनी कार्रवाई को लेकर कहा कि स्टूडियो के छत को लेकर तोड़क कार्यवाही की गई है. स्टूडियो के फ्लोर को खार पुलिस ने सील कर रखा है इसलिए वहां तोड़क कार्यवाही नहीं हुई.
कुणाल कामरा पर शिवसेना नेत्री शाइना एनसी ने कहा कि यह कॉमेडी नहीं अश्लीलता है जो कि आपके लिए ट्रेजेडी बनने जा रही है.
कुणाल कामरा का शो जहां शूट हुआ, उस स्टूडियो को बीएमसी ने तोड़ना शुरू कर दिया है. बीएमसी अधिकारियों के स्टूडियो में जाने का भी वीडियो सामने आया था.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि मिर्ची क्यों लगी? नाम तो किसी का लिया ही नहीं. क्या कारण था की तोड़फोड़ की गई. कल तो पीएम के लिए भी कुणाल ने बोला. वो कुछ न कुछ किसी को बोलते रहते हैं. मुझे भी बोलता रहता है. लेकिन कल उनको इतनी मिर्ची क्यों लगी. क्या दाढ़ी वाले भ्रष्टाचारी आप ही है?
कुणाल कामरा विवाद पर मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस स्टूडियो में उन्होंने शिवसेना पर टिप्पणी की, वो स्टूडियो अवैध है और उसपर बुलडोजर एक्शन होना चाहिए. इसके लिए BMC कमिश्नर से बात की.
कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद मुंबई पुलिस का आधिकारिक मैसेज आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि खार पुलिस स्टेशन में दो केस दर्ज हैं. पहला अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कॉमेडियन के खिलाफ एक केस ((एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई), वहीं यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर दूसरा केस दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.
एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए.
कॉमेडियन कुणाल कामरा की एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद तोड़फोड़ मामले में शिवसेना के 11 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. खार पुलिस की ओर से थोड़े ही समय ने बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में राहुल कनाल को नोटिस दी गई है. अभी तक राहुल कनाल को गिरफ्तार नहीं कि गया है. CRPC 42 के तहत नोटिस दिया गया है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. अब विधानभवन की सीढ़ियों पर शिवसेना (शिंदे) गुट की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. शिवसेना नेता विधानभवन की सीढ़ियों पर कुणाल कामरा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं की ओर से गई तोड़फोड़ पर कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने कहा, "मैं तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करता. आप एक संवैधानिक पद पर हैं. आपकी भावनाएं आसानी से आहत हो जाती हैं, आपको पुलिस से संपर्क करना चाहिए था और शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी. कानूनी व्यवस्था में किसी को भी तोड़फोड़ करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता. कानून का शासन है. जहां तक कुणाल कामरा ने कहा, वह एक कॉमेडियन और लेखक हैं. वह समाज में होने वाली घटनाओं पर टिप्पणी करते हैं. अगर आपको स्टैंड-अप कॉमेडी, उसमें इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से इतनी परेशानी है, तो इसे पूरी तरह से बंद कर दें. आप टिप्पणियों से इतना डरते क्यों हैं? यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संविधान के खिलाफ है."
कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन में जो FIR दर्ज हुई है, उसे खार पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया जाएगा. वीडियो शूट और विवाद खार पुलिस थाना के अंतर्गत आता है, इसलिए MIDC में शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर दर्ज FIR खार पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर की जा रही है.
The habitat ने सोशल मिडिया पर पोस्ट कर तोड़फोड़ को लेकर नाराजगी जताई है. इनका कहना है कि किसी भी टिप्पणी के लिए खुद कलाकार जिम्मेदार है न कि प्रॉपर्टी और वैन्यू. The habitat की ओर से कहा गया है कि हम हाल ही में हमारे खिलाफ की गई बर्बरतापूर्ण घटनाओं से स्तब्ध, चिंतित और बेहद टूट चुके हैं. कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक विकल्पों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. हम कभी भी किसी कलाकार द्वारा प्रस्तुत की गई सामग्री में शामिल नहीं रहे हैं, लेकिन हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में पुनर्विचार करने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे हमें हर बार दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, लगभग ऐसा लगता है जैसे हम कलाकार के प्रतिनिधि हैं.
शिवसेना-यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एकनाथ शिंदे पर की गई कुणाल कामरा की टिप्पणी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कुणाल कामरा ने जो कहा है उसमें सच्चाई है. इसी सरकार ने नागपुर में आग लगाया था, अब मुंबई में आग लगा रही है. कुणाल कामरा ने मनमोहन सिंह का भी मजाक उड़ाया था, उन्होंने सच्चाई बताई है. इस वीडियो से एकनाथ शिंदे का बचा हुआ इमेज भी खत्म हो जाएगा.
कॉमेडियन कुणाल कामरा की एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद तोड़-फोड़ को लेकर शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में गुंडाराज लाया जा रहा है.
कॉमेडियन कुणाल कामरा की ओर से महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी पर शिवसेना विधायक निलेश राणे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि कुणाल कामरा जहां दिखेगा वहीं पीट देंगे.
खार पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर विजय सैद के बयान के मुताबिक शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी की और स्टूडियो में घुस गए. यह काफी गंभीर बात है कि अब आप पुलिस की भी नही सुन रहे हैं.
शिवसेना के नेता राहुल कनाल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. राहुल कनाल ने रविवार को मुंबई के खार स्थित The Habitat clab में शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध-प्रदर्शन किया था, इस दौरान तोड़-फोड़ भी हुई. सुबह 4 बजे पुलिस ने राहुल कनाल को हिरासत में लिया. भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत शिवसेना नेता राहुल कनाल समेत लगभग 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कुणाल कामरा की ओर से की गई टिप्पणी के मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 10.30 बजे खार पुलिस स्टेशन पहुंचेंगे.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा की 'गद्दार' वाली टिप्पणी पर कहा, "मैंने देखा है कि किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. सभी को अपने अधिकारों के भीतर बोलना चाहिए. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाना चाहिए कि पुलिस विभाग को उनके बयानों के कारण हस्तक्षेप न करना पड़े."
बैकग्राउंड
Kunal Kamra Row Live Updates: कॉमेडियन कुणाल कामरा का महाराष्ट्र की राजनीति पर तंज और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए किए गए कमेंट के बाद बवाल मच गया है. कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 353(1)(बी), 353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. इससे पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता राहुल कनाल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. मुंबई के खार स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस में शिव सैनिकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई थी, जिसके बाद खार पुलिस स्टेशन ने करीब 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा का रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है. वीडियो में कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी. इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचकर तोड़फोड़ की.
शिकायत के अनुसार, कामरा ने कार्यक्रम के दौरान एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक गाना गाया, जिसे शिंदे सेना ने आपत्तिजनक बताया. शिवसेना कार्यकर्ताओं का दावा है कि इसी जगह पर वीडियो शूट किया गया था, जिसके बाद उन्होंने यहां हंगामा करते हुए सामान को तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके स्थित क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा के विवादित शो को फिल्माया गया था.
कुणाल कामरा ने 'दिल तो पागल है' के एक हिंदी गाने की तर्ज पर पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया.कॉमेडियन ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो क्लिप शेयर की. कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे की 2022 की बगावत का जिक्र किया, जिसके कारण शिवसेना शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट में विभाजित हो गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -