Maharashtra News: महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना की महिला लाभार्थियों को दिसंबर महीने के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राज्य सरकार के अनुसार सभी पात्र महिलाओं को दिसंबर के अंत तक 1500 रुपये मिलेंगे. इस बीच चुनाव से पहले महायुति ने वादा किया था कि अगर हम सत्ता में आए तो 1500 रुपये की जगह 2100 रुपये देंगे. इसीलिए पूछा जा रहा था कि दिसंबर महीने में बहनों को कितनी धनराशि मिलेगी?
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सटीक जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में लड़की बहिन योजना पर सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी है. अगले वर्ष बजट पेश होने पर 2100 पर सकारात्मक विचार किया जाएगा. आचार संहिता अवधि के दौरान जो लाभ स्थगित कर दिया गया था, वह अब वितरित किया जा रहा है. यह शुरू किया जा चुका है. नवंबर का लाभ महिलाओं को प्राप्त हुआ है. दिसंबर का लाभ वितरण अब शुरू हो गया है.
दिसंबर के अंत तक पहुंच जाएगा खाते में पैसा
अदिति तटकरे ने कहा कि सम्मान निधि दिसंबर के अंत तक पात्र महिलाओं के बैंक खाते में पहुंच जाएगी. यानी नए लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कई जगहों पर रुकी हुई नजर आ रही है. अदिति तटकरे ने एबीपी माजा को भी इस बात की जानकारी दी. "पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी. वर्तमान में पात्र महिलाओं, पंजीकृत महिलाओं को मानदेय वितरण की प्रक्रिया चल रही है जिन महिलाओं का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है.''
मानदंडों में नहीं हुआ बदलाव- अदिति तटकरे
मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि अब फोकस इस बात पर है कि उन महिलाओं को कैसे फायदा पहुंचाया जाए जिन्हें आधार से लिंक करने का फायदा नहीं हुआ है. अब एक बार फिर से पंजीकरण शुरू करने का निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है. साथ ही लड़की बहिन योजना के मानदंडों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मौसम लेगा करवट, गरज के साथ बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट