CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता बोलीं, 'लाडली बहन योजना अच्छी, लेकिन हमें उसके...'
Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने 'लाडली बहन योजना' की तारीफ की है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार को और दूरगामी प्रयास करने की बात कही है.
Amruta Fadnavis On Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मंगलवार (24 दिसंबर) को 'लाडली बहन योजना' की तारीफ की. वहीं, महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार को और दूरगामी प्रयास के पहल की बात कही. महाराष्ट्र के 'लाडली बहन योजना' के तर्ज पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा महिला सम्मान राशि के तहत महिलाओं के खाते में 2,100 रुपये दिए जाने के सवाल पर अमृता फडणवीस ने कहा, लाडली बहन योजना बहुत सुंदर है."
इसके आगे उन्होंने कहा, " आर्थिक दृष्टि से जो स्त्रियां अभी सशक्त नहीं हैं, उनके लिए यह योजना बहुत अच्छी है. लेकिन उसके आगे भी हमें सोचना चाहिए कि लंबे समय में स्त्रियां खुद के पैरों पर कैसे खड़ी हो सकती हैं?"
Mumbai, Maharashtra: Amruta Fadnavis, wife of CM Devendra Fadnavis says, "I believe their initiative is very commendable. Empowering women financially is a great step. However, we should also think about how, in the long term, women can become self-sufficient and stand on their… pic.twitter.com/XIOp6DUIJf
— IANS (@ians_india) December 24, 2024
'क्योंकि हम सब सनातनी हैं'
वक्फ बोर्ड के तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने की मांग को लेकर दो दिन के लिए तमाम मंदिरों के ट्रस्टियों की बैठक को लेकर अमृता फडणवीस ने कहा, कानून के अंदर और सरकार के गाइडलाइन के अंदर अगर ऐसा ट्रस्ट बनता है तो इसमें कोई खराबी नहीं है. क्योंकि हम सब सनातनी हैं.
'आप मेरा और अपना समय बर्बाद कर रहे हैं'
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के परभणी दौरे पर मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इसका जिम्मेदार ठहराए जाने पर मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी पर चर्चा करके आप मेरा और अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिसमें दिमाग होता है, उस पर बात कहना बेहतर होगा.
मृतकों को दी श्रद्धांजलि
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचकर और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवारों से मुलाकात कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी 15 दिसंबर को कथित तौर पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की लाडली बहनों को कब से मिलेंगे 2100 रुपये? मंत्री अदिति तटकरे ने दिया बड़ा अपडेट