लाडकी बहिन योजना का लाभ ले चुकीं इन महिलाओं पर लगेगा जुर्माना? छगन भुजबल ने कर दी बड़ी मांग
Ladki Bahin Yojana: एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने आरोप लगाया कि फॉर्म भरे जाने के बाद कुछ लोगों को बिना जांच पड़ताल के ही 'लाडकी बहिन योजना' के लाभ मिल गए.
Chhagan Bhujbal on Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में 'लाडकी बहिन योजना' को लेकर अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने बड़ा बयान दिया है. एनसीपी के नेता भुजबल ने सोमवार (13 जनवरी) को मांग करते हुए कहा कि ‘लाडकी बहिन योजना’ का लाभ उठाने वाली अपात्र महिलाएं या तो स्वेच्छा से इस योजना से बाहर हो जाएं, या राज्य सरकार को उन पर जुर्माना लगाना चाहिए.
आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की पात्र महिलाओं को महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत 1,500 रुपये की मासिक नकद सहायता मिलती है. एनसीपी नेता छगन भुजबल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि फॉर्म भरे जाने के बाद कुछ लोगों को बिना जांच पड़ताल के ही योजना के लाभ मिल गए.
पात्रता मानदंड पूरा न करने वाली महिलाएं नाम लें वापस- भुजबल
उन्होंने नासिक जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र येवला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ''मेरा मानना है कि जो महिलाएं योजना के नियमों का पालन नहीं करती हैं या पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करती हैं, उन्हें खुद ही अपना नाम वापस ले लेना चाहिए. अगर वे ऐसा करने में विफल रहती हैं, तो सरकार को उन पर जुर्माना लगाना चाहिए.''
महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के 2.43 करोड़ से अधिक लाभार्थी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी द्वारा राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने के कारण भुजबल नाराज हैं. महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के 2.43 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जिससे राज्य के खजाने पर हर महीने लगभग 3,700 करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है.
महाराष्ट्र की मंत्री अदिति तटकरे ने क्या कहा था?
राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने पिछले महीने महिलाओं के लिए मासिक नकद हस्तांतरण योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के आवेदनों की फिर से जांच करने की महायुति सरकार की कथित योजना से संबंधित खबरों को खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें: लगातार कांग्रेस को नसीहत दे रहे थे संजय राउत, अब वर्षा गायकवाड बोलीं, 'अगर उद्धव ठाकरे कुछ...'