CM Devendra Fadnavis Ladli Behna Yojana Maharashtra 2024: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की कमान अपने हाथों में ले ली है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम फडणवीस ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ कैबिनेट बैठक की और इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जनता से जुड़े. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने लाडली बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया. 


सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य की लाडली बहनों को अब 2100 रुपये मिलेंगे. पहले इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये मिलते थे.


'हमारी राजनीति परिवर्तन दिखाएगी'- देवेंद्र फडणवीस
प्रेस कांफ्रेंस में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैंने आज जो पहला फैसला लिया है, उसमें कैंसर पीड़ितों को मुख्यमंत्री सहायता निधि के जरिए सहायता राशि पहुंचाने के निर्णय पर हस्ताक्षर किए. हमारा महाराष्ट्र हर क्षेत्र में अग्रणी होगा. हम विरोधियों का भी सम्मान करेंगे और घोषणा पत्र के वादे पूरे करेंगे."


सीएम ने आगे कहा, "हम ऐसी राजनीति करेंगे जो परिवर्तन दिखाएगी, बदलाव नहीं. महाराष्ट्र अब नहीं रुकेगा, ढाई साल में महाराष्ट्र को जो गति मिली है, वह नहीं रुकने वाली. हमारे पोर्टफोलियो को अंतिम रूप दे दिया गया है."


'भूमिकाएं बदलीं, जिम्मेदारी नहीं'- देवेंद्र फडणवीस
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का जिक्र कर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भले ही हमारी भूमिकाएं बदल गई हों, लेकिन महाराष्ट्र के विकास के प्रति हमारी जिम्मेदारी एक ही है. 2014 में मैं सीएम था, फिर एकनाथ शिंदे सीएम बने, अब मैं फिर मुख्यमंत्री बन गया हूं, लेकिन महाराष्ट्र के विकास की दिशा एक ही रहेगी.


देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में हर ओर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.  किसानों को बिजली की समस्या नहीं आएगी. नदी कनेक्शन प्रोजेक्ट का काम होना है, वादे में दिए गए सभी आश्वासन पूरे करने होंगे. हमारी सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी. 


यह भी पढ़ें: सीएम पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला फैसला, किस फाइल पर किया साइन?