लाडकी बहिन योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये? सीएम एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा ऐलान
Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जा रहे हैं. अब सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा वादा किया है.
Ladli Behna Yojana Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे महिला वोटर्स को लुभाने के लिए लाडली बहन योजना (मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना) का खूब प्रचार कर रहे हैं.
इस बीच उन्होंने मंगलवार (एक अक्टूबर) कहा कि अगर राज्य की महिलाओं का उनकी सरकार को समर्थन मिला तो ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दी जाएगी.
बता दें कि चुनाव से पहले शुरू की गई योजना के तहत इस समय 21 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये मिल रहे हैं.
सीएम शिंदे ने क्या कुछ कहा?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूछा कि, ''आखिर विपक्षी दल उनकी सरकार की कल्याणकारी पहलों को लेकर ईर्ष्या क्यों करते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर प्यारी बहनें सरकार को ताकत देंगी तो सरकार इसे 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर देगी. यहां तक कि इसे 3,000 रुपये तक भी किया जा सकता है.’’ शिंदे ने देसी गायों को ‘‘राज्यमाता-गोमाता’’ घोषित करने के सरकार के कदम को ऐतिहासिक फैसला बताया.
महायुति सरकार का दावा
कोल्हापुर के कन्हेरी मठ में धर्म ध्वज के उद्घाटन के अवसर पर संतों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का ‘महायुति’ गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी करेगा.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि अगर हमने सरकार नहीं बनाई होती, जिसका आम आदमी दो साल से इंतजार कर रहा था, तो हम अपनी बहनों को मजबूत नहीं कर पाते, हम गायों को 'राज्यमाता' का दर्जा नहीं दे पाते, हम इन दो सालों में वह काम नहीं कर पाते जो हम कर सकते थे.
जून 2022 में एकनाथ शिंदे और कई अन्य शिवसेना विधायकों ने शिवसेना में बगावत कर दी थी और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. इसी के साथ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई.
Exclusive: विवादित बयानों पर बढ़ा बवाल तो BJP विधायक नितेश राणे बोले, 'सभी मुसलमानों के...'