गणपति के भक्तों की उमड़ी भीड़, पहले दिन ही लालबाग के राजा को आया इतने लाख का चढ़ावा
Ganesh Chaturthi 2024: पहले ही दिन लालबाग के राजा के चरणों में भक्तों ने 48 लाख 30 हजार रुपये का चढ़ावा चढ़ाया. इसके साथ ही भारी मात्रा में सोना और चांदी भी दान के रूप में उनके भक्तों ने भेंट किया.
Lal Bagh Ke Raja Donation: महाराष्ट्र में हर तरफ गणेश चतुर्थी पर्व की धूम है. मुंबई के बेहद ही प्रसिद्ध लालबाग के राजा के चरणों में उनके भक्त खुलकर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं. पहले ही दिन लालबाग के राजा के चरणों में भक्तों ने 48 लाख 30 हजार रुपये का चढ़ावा चढ़ाया. इसके साथ ही भारी मात्रा में सोना और चांदी भी दान के रूप में उनके भक्तों ने भेंट किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लालबाग के राजा को रविवार (8 सितंबर 2024) को भक्तों ने 255.800 ग्राम सोना दान किया है. इसके साथ ही 5024.000 ग्राम चढ़ावा आया है. यह पहले दिन की दान पेटी की काउंटिंग है.
लालबागचा राजा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़
मुंबई में स्थित लालबाग के राजा यानी लालबागचा राजा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है. इन्हें नवसाचा गणपति के नाम से भी लोग जानते हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश के इस स्वरूप की पूजा-पाठ करने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं. इनके द्वार पर आए श्रद्धालु खुलकर दान करते हैं.
हर साल चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा
हर साल गणेश भगवान के भव्य स्वरूप लालबागचा राजा को करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. इनमें सोने-चांदी के करोड़ों के आभूषण भी शामिल होते हैं. उनके इस स्वरूप को स्थापित करने की परंपरा साल 1934 से चली आ रही है. इस साल उनकी स्थापना को 91 साल पूरे हो गए हैं. हर भक्त लालबाचा के राजा की झलक और दर्शन करने के लिए आतुर रहते हैं.
गणेश महोत्सव के अवसर पर मुंबई के लाल बाग के राजा सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं. ये त्योहार 10 दिन तक चलता है. इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व शनिवार (7 सितंबर) से शुरु हुआ और ये 17 सितंबर तक चलेगा. इस दिन ये पर्व अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होगा. विसर्जन के दौरान भी भारी संख्या में भक्त जुटते हैं.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में बदली ईद-ए-मिलाद के जुलूस की तारीख, AIMIM ने की एक दिन के शराबबंदी की मांग