Lal Krishna Advani Bharat Ratna: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसपर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है. 


क्या बोले सीएम शिंदे?
सीएम शिंदे ने 'X' पर लिखा, 'देश के आम नागरिकों के कल्याण, विकास के प्रति जुनून और प्रखर हिंदुत्व का विचार अंगीकार करते हुए राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले पितृ-पुरुष माननीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न पुरस्कार की घोषणा होना बेहद खुशी और गौरव की बात है. सीएम शिंदे ने इस दौरान राम मंदिर आंदोलन का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा, 'अयोध्या में प्रभू श्रीराम का भव्य मंदिर बने इस उद्देश्य से रथ यात्रा निकालकर आडवाणी जी ने जनजागरण किया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद आडवाणी जी के अतुलनीय योगदान को स्मरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस सम्मान की घोषणा की.'


आपातकाल का किया जिक्र
सीएम शिंदे ने लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'आपातकाल और उसके बाद के अशांत राजनीतिक माहौल में जनसंघ और बीजेपी के माध्यम से उन्होंने देशहित का विचार करते हुए प्रखर विपक्ष की भूमिका निभाई. देश के उपप्रधानमंत्री के रूप में उनका योगदान सदैव याद रखा जायेगा. राजनीति में युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाने वाले आडवाणी जी और हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे जी की मित्रता भी अनोखी थी. हिंदुत्व का विचार और श्रीराम के प्रति लगन वाले ये दो व्यक्तित्व सकारात्मक राजनीति के साथी थे. भारतरत्न सम्मान की घोषणा पर मैं, ऋषितुल्य व्यक्तित्व का अभिनंदन करते हुए उनका वंदन करता हूं.'


क्या बोले पीएम मोदी?
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में शामिल आडवाणी का भारत के विकास में महान योगदान है. उन्होंने अपने जीवन में जमीनी स्तर पर काम करने से शुरुआत कर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की.’’


ये भी पढ़ें: LK Advani: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के फैसले पर नितिन गडकरी ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?