Lal Krishna Advani Bharat Ratna: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Shadar Pawar) ने शनिवार (3 फरवरी) को बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) को भारत रत्न से सम्मानित करने के केंद्र के फैसले पर खुशी जताई है. शरद पवार ने कहा कि उन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. 


शहर पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह और लालकृष्ण आडवाणी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं को मानते हैं, लेकिन वह अच्छे बीजेपी नेता के साथ-साथ एक अच्छे सांसद और केंद्रीय मंत्री भी थे. सोशल मीडिया पर शरद पवार ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. एनसीपी संस्थापक ने कहा कि आडवाणी ने देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है.


पीएम मोदी ने दी बधाई
दरअसल आज लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर ट्वीट कर कहा कि 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी.' 


पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक लालकृष्ण आडवाणी का भारत के विकास में योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने गृह मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनका संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरा रहा है.'



यह भी पढ़ें: Ulhasnagar Firing: शिंदे गुट के नेता को गोली मारने के बाद BJP MLA गणपत गायकवाड़ का बड़ा बयान, 'हां, मैंने खुद उन्हें...'