Lalbaugcha Raja First Look: महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार गणेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वहीं आज सोमवार को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से पहले मुंबई (Mumbai) के सबसे मशहूर लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) की पहली झलक दिखाई गई है. पिछले दो साल से कोरोना (Coronoa) पाबंदियों के चलते यह त्योहार साधारण तरीके मनाया गया था, हालांकि अब इस साल का गणेशोत्सव कोरोना पाबंदियों के हटने से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला है.  


बता दें ‘लालबाग के राजा’ (लालबागचा राजा) मुंबई का सबसे प्रसिद्ध गणेश पंडाल है. इस पंडाल में पिछली बार भगवान गणेश को भगवान विष्णु के अवतार का रूप दिया गया था. पिछली साल कोरोना के चलते लालबागचा राजा की सिर्फ ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था थी. मुंबई में लालबाग के राजा के इस पंडाल में सबसे ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इस बार महाराष्ट्र सरकार आगामी त्योहारों को देखते हुए पहले ही सारे कोरोना प्रतिबंध हटाने का फैसला कर चुकी है.



गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 31 अगस्त बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. लालबागचा राजा की पहली झलक आयोजकों ने सोमवार 29 अगस्त को भक्तों के लिए दिखाई है. लालबागचा राजा साल 1934 से मध्य मुंबई में अपने पंडाल में गणपति की मूर्ति स्थापित कर रहा है. मुंबई में 11 दिवसीय उत्सव 31 अगस्त से शुरू हो रहा है. लालबागचा के पंडाल में हर साल मशहूर हस्तियों समेत लाखों श्रद्धालु आते हैं.


इस बार कैसी है व्यवस्था?


जानकारी के मुताबिक, इस मंडल ने दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़े-बड़े मंडप बनाए हैं. इसके अलावा हमने महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के बैठने की व्यवस्था की है. वहीं श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे पानी उपलब्ध है और हम समय-समय पर चाय और बिस्कुट का ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हमने लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर लगाए हैं. इसके अलावा हमने निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों को भी काम पर रखा है.


Shiv Sena Dussehra Rally: उद्धव ठाकरे बोले- शिवाजी पार्क में होगी शिवसेना की दशहरा रैली, इजाजत मिलेगी या नहीं...पता नहीं


Maharashtra News: देश में सर्वाधिक आत्महत्या के मामले महाराष्ट्र में, 6.2 फीसदी की वृद्धि, इन वजहों से लोग कर रहे सुसाइड