नए साल पर आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव ने यह कहकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लिए दरवाजे खुले हैं. लालू यादव ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दे दिया. अब इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवी की प्रतिक्रिया आई है.
सीएम फडणवीस ने कहा, "लालू जी चाहे कितने भी हसीन सपने देख लें, वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने ही रहेंगे, वह पूरे नहीं होंगे." मुंबई में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम फडणवीस मीडिया से मुखातिब हो रहे थे. इसी दौरान उनसे मीडियाकर्मियों ने आरजेडी सुप्रीमो के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी. इस पर उन्होंने कहा, "लालू जी के सपने पूरे होने वाले नहीं हैं."
बिहार में इसी साल होने हैं चुनाव
बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. आरजेडी के साथ मिलकर नीतीश कुमार दो बार सरकार चला चुके हैं. बिहार में पिछले कुछ दिनों से सियासी अटकलों का बाजार गरमाया हुआ है.
लालू यादव के ऑफऱ पर क्या बोले सीएम नीतीश?
लालू यादव के ऑफर पर जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने बस इतना कहा, "क्या बोल रहे हैं?" मीडिया के सवालों पर नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ लिए. सीएम नीतीश बिहार के नए राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
जब सीएम नीतीश से ये सवाल पूछा गया कि क्या मौजूदा सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी, इस पर राज्यपाल ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए कहा, "ये इस तरह के सवाल का अवसर नहीं है. आज ख़ुशी का दिन है. हम केवल अच्छी चीजों के बारे में बात करें."
पिता के दिए ऑफऱ पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
राज्यपाल के शपथग्रहण के कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे. जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैंने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है." जब उनसे पिता के ऑफर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "अगर आप जैसे लोग एक ही सवाल के साथ उनके पास आते रहेंगे तो वह क्या करेंगे? उन्होंने जो कुछ भी कहा उसका उद्देश्य आप पत्रकारों की जिज्ञासा को ख़त्म करना ही रहा होगा."
नए साल पर किसानों को CM देवेंद्र फडणवीस का तोहफा, वापस होंगी 30-40 साल पुरानी जमीनें