Mumbai Landslide: मुंबई के घाटकोपर इलाके में भूस्खलन, 10 से 12 झोपड़ियों को कराया गया खाली, बचाव अभियान जारी
Ghatkopar Landslide: मुंबई के घाटकोपर इलाके में भूस्खलन की घटना हुई है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मौके पर पुलिस और नगर निगम के कर्मियों को तैनात किया गया है.
Landslide in Mumbai Ghatkopar: मुंबई के घाटकोपर इलाके में शुक्रवार को भूस्खलन की घटना हुई. इसमें हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन की यह घटना घाटकोपर के गोविंद नगर इलाके में हिमालय सोसाइटी में शुक्रवार रात नौ बजकर 15 मिनट पर हुई.
उन्होंने बताया, ''कम से कम 10 से 12 झोपड़ियों को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया गया है और घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है. मुंबई दमकल सेवा, पुलिस और नगर निगम के कर्मियों को तैनात किया गया है.''
शुक्रवार रात इलाके में भूस्खलन के बाद मुंबई के घाटकोपर (पश्चिम) के गोविंद नगर में झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों में दहशत फैल गई. भूस्खलन 12 अप्रैल को रात 9.14 बजे गोविंद नगर, घाटकोपर (पश्चिम) में हिमालय सोसायटी में हुआ. बचाव कार्य के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस, वार्ड स्टाफ, 4 एम्बुलेंस, 2 अर्थमूवर्स और मजदूरों को तैनात किया गया था. बीएमसी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.
एन वार्ड के एक नागरिक अधिकारी ने कहा, "हिमालय सोसाइटी के आगे भूस्खलन संभावित क्षेत्र में कुछ झोपड़ियां हैं. हमने सुरक्षा उद्देश्यों के लिए तुरंत कुछ झोपड़ियों से निवासियों को स्थानांतरित कर दिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, ढही हुई झोपड़ियों के अंदर कोई नहीं फंसा है. फिर भी, क्षेत्र को निगरानी में रखा जाएगा."
असेसिंग डिफरेंशियल वल्नरेबिलिटी टू क्लाइमेट हैजर्ड्स इन अर्बन इंडिया' के अनुसार, मुंबई के लगभग 70% भूस्खलन-प्रवण क्षेत्र अनौपचारिक बस्तियों में आते हैं. यह भी देखा गया है कि इन बस्तियों में भूमि की सतह का तापमान (एलएसटी) पड़ोसी क्षेत्रों की तुलना में 5-8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार, शहर में 287 भूस्खलन-संभावित स्थानों में से 200 मलिन बस्तियों या अनौपचारिक बस्तियों से घिरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री लेकिन ED...', उद्धव खेमे में अपने बेटे पर एक्शन से शिंदे के सांसद आहत