Lata Mangeshkar Funeral: शाहरुख खान की फूंक को थूक बताने वाले बीजेपी नेता को प्रियंका चतुर्वेदी और सुप्रिया श्रीनेत सहित इन दिग्गज नेताओं ने लगाई लताड़
शाहरुख खान, लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर दुआ पढ़ने को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं वहीं बीजेपी नेता द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर प्रियंका चतुर्वेदी और कई कांग्रेस नेता ने शाहरुख खान का बचाव किया है.
स्वर कोकिला लगा मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. 6 फरवरी को महान गायिका का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था. रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया. स्वर साम्राज्ञी को अंतिम विदाई देने के लिए कई दिग्गज नेता और बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंचीं थी. इस दौरान शाहरुख खान लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के पास दुआ पढने के बाद उनके पैर के पास फूंक मारने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं.
बीजेपी नेता ने शाहरुख खान के दुआ पढ़ने पर खड़ा किया सवाल
बीजेपी नेता व हरियाणा बीजेपी के आईटी एंड सोशल मीडिया हेड अरुण यादव ने भी शाहरुख के दुआ पढ़ने के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए सवाल किया है कि क्या शाहरुख खान ने थूका है? अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बीजेपी नेता के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए बीजेपी नेता को जमकर लताड़ लगाई है.
हर रोज़ ये नफ़रती चिंटू अपनी नफ़रत को जहालत में छुपाकर अपनी तंग दिली का सबूत देते हैं। शाहरुख़ तो फिर भी दुआ फूँक रहे हैं पर इन नफ़रती लोगों की मानसिकता इस देश से बाहर थूके जाने लायक़ ही है! pic.twitter.com/kaeR5SVE6Z
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 6, 2022
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने बीजेपी नेता को लगाई लताड़
वहीं बीजेपी नेता के इस सवाल पर कांग्रेस सहित कई फिल्मी हस्तियों ने भी लताड़ लगाई है. कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने अरुण यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘ प्रिय @ShanawazBJP जी एवं बीजेपी में मौजूद सभी नेतागण क्या आप लोगों के अंदर अंतरात्मा की आवाज जीवित है या वो भी शारा में गिरवी रखकर आये हैं? किसी के अंतिम संस्कार में इंसानियत की इस सबसे खूबसूरत तस्वीर पर जहरीले व्यंग्य कक समर्थन कर आप राजनीति को किस स्तर तक लेकर जाएंगे?’
प्रिय @ShahnawazBJP जी
— Srinivas BV (@srinivasiyc) February 6, 2022
एवं BJP में मौजूद सभी नेतागण,
क्या आप लोगों के अंदर अंतरात्मा की आवाज़ जीवित है या वो भी शाखा में गिरवी रखकर आये है?
किसी के अंतिम संस्कार में इंसानियत की इस सबसे खूबसूरत तस्वीर पर इस जहरीले व्यंग्य का समर्थन कर आप राजनीति को किस स्तर तक लेकर जाएंगे? https://t.co/StIksxQbog
कांगेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने भी शाहरुख खान का किया सपोर्ट
कांगेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने भी शाहरुख खान को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते गुए ट्विट किया है कि, ‘ आप केवल एक धर्मांध नहीं बल्कि ऐसे नफरती इंसान हैं जो एक दुआ को मोड़ने के लिए दिवंगत आत्मा के सम्मान में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, इसके बारे में सोचो लोगो, क्या हम बुराई को जीतने देंगे.’
You aren’t just a bigot but pure evil to twist a dua said in reverence of the departed soul to spread hatred.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) February 6, 2022
Think about it people, will we let the evil win?#LataMangeshkar #ShahRukhKhan
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी शाहरुख खान के बचाव में उतरीं
वहीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शाहरुख खान का बचाव करते हुए लिखा है, कुछ लोग दुआ के काबिल हैं, न दया के उनको सिर्फ दवा की जरूरत है, मन के जहर को खत्म करने के लिए.
कुछ लोग ना दुआ के क़ाबिल हैं, ना दया के उनको सिर्फ़ दवा की ज़रूरत है,
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) February 7, 2022
मन के ज़हर को ख़त्म करने के लिए।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा झूठा आरोप को लगाने वालों को आनी चाहिए शर्म
वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा है, “लता मंगेशकर जी के अंतिम संस्कार में थूकने का झूठा आरोप लगाने वालों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने (शाहरुख खान) प्रार्थना की और उनकी आगे की यात्रा में सुरक्षा और आशीर्वाद के लिए उनके पार्थिव शरीर पर फूंक मारी. हमारे जैसे देश में ऐसी सांप्रदायिक गंदगी के लिए कोई जगह नहीं है.
Fringe targetting @iamsrk by falsely accusing him of spitting at #LataMangeshkar Ji’s funeral should be ashamed of themselves. He prayed & blew on her mortal remains for protection & blessings in her onward journey. Such communal filth has no place in a country like ours 🤲🏼🙏🏼 pic.twitter.com/xLcaQPu1g8
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 6, 2022
इस वजह से शाहरुख हो रहे ट्रोल
बता दे कि शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान भी लता मंगेश्कर को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान इस्लामिक रीति रिवाज से लता मंगेशकर के लिए दोनों हाथ फैलाए दुआ पढ़ी थी और दुआ पढ़ने के बाद लता मंगेशकर के पैरो के पास फूंक भी मारी थी जो कि अक्सर दुआ के बाद की प्रथा है. इसके बाद शाहरुख खान ने महान गायिका के पैर छुए थे.
ये भी पढ़ें