देश की स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने कल इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए तमाम बड़े नेताओं सहित फिल्मी दुनिया के बड़े से बड़े अभिनेता और अभिनेत्री भी पहुंची. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजली देने पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी मैनेजर पूजा डडलानी के साथ पहुंचकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग शाहरूख खान को ट्रोल करने लगे. अब शिवसेना सांसद सजय राउत ने शाहरुख खान को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया  है.


सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान को कर रहे हैं ट्रोल


दरअसल बता दे कि शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान भी लता मंगेश्कर को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान इस्लामिक रीति रिवाज से लता मंगेशकर के लिए दोनों हाथ फैलाए दुआ पढ़ी थी और दुआ पढ़ने के बाद लता मंगेशकर के पैरो के पास फूंक भी मारी थी जो कि अक्सर दुआ के बाद की प्रथा है.



इसके बाद शाहरुख खान ने महान गायिका के पैर छुए थे. लेकिन सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैल गई कि शाहरुख ने लता मंगेशकर के पैर पर थूका था. इसके बाद बिना सोचे- समझे लोग शाहरुख खान को ट्रोल करने लगे. और उनके खिलाफ बयानबाजी भी करने लगे. लेकिन शाहरुख के सपोर्ट करने के लिए भी कई लोग खड़े हो गए.



शाहरुख खान के सपोर्ट में संजय राउत ने ये कहा


बता दे कि शिवसेना सांसद सजंय राउत ने शाहरुख खान का सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने  शाहरुख़ ख़ान को ट्रोल करने पर कहा कि ऐसे लोग को शर्म नहीं है.  जो ऐसे अवसर पर महान अभिनेता को भी ट्रोल कर रहे है.


उन्होंने आगे कहा, ''लता जी महान आत्मा थी. शरीर से चली गईं आत्मा मेरे पास है कुछ लोग कहते है कि उनका स्मारक बनना आसान नहीं है. लता जी राजनेता नहीं थी.  लता दीदी सब के दिल में हैं.''


बता दें कि अपनी आवाज से कई पीढ़ियों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का  कल  निधन हो गया था. वह पिछले 29 दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. लता जी के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. 


ये भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में रविवार को मिले 9,666 नए कोरोना मरीज, 66 मरीजों की हुई मौत


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां