Professor Suspended in Latur: महाराष्ट्र के लातूर जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद ही हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की एक महिला प्रोफेसर पर कथित तौर पर कुछ छात्रों से अपना घरेलू काम कराकर उनका शोषण और उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. इस मामले के सामने आने के बाद महिला प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने शुक्रवार (5 जुलाई) को शोषण और उत्पीड़न करने के आरोप में प्रोफेसर को सस्पेंड किए जाने की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि वो छात्रों को कम अंक देने की धमकी देती थी और फिर अपना पर्सनल काम कराती थी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से इस बारे में शिकायत की गई थी.
ABVP ने डिप्टी कलेक्टर से की थी शिकायत
प्रिंसिपल इंदिरा रणभिडकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि औसा में आईटीआई की प्रोफेसर को तीन छात्रों का शोषण और उत्पीड़न करने के आरोप में 2 जुलाई को निलंबित कर दिया गया था. यह कार्रवाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा पिछले सप्ताह रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपने के बाद हुई है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से डिप्टी कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रोफेसर ने छात्रों को कम अंक देने की धमकी देकर घर के काम और शौचालय आदि भी साफ कराए. एक घर में कचरा साफ करने वाले छात्रों का एक वीडियो, जो कथित तौर पर प्रोफेसर का है, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जांच समिति के गठन के बाद प्रोफेसर पर कार्रवाई
प्रिंसिपल रणभिडकर ने कहा कि एक ज्ञापन जारी किया गया था. उन्होंने कहा कि छात्रों और अभिभावकों से शिकायत मिलने के बाद प्रोफेसर को तीन सदस्यों की एक जांच समिति गठित की गई और उसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:
'लाडली बहन योजना' के लिए ये महिलाएं नहीं कर सकतीं अप्लाई, जानिए आवेदन करने की अंतिम तारीख?