Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर में एक रोड-रेज की घटना में 3 साल की बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. वहीं, महिला का पति और छह साल का बेटा घायल हो गए. घटना को लेकर कार सवार पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना 29 सितंबर की बताई जा रही है.
पीड़ित के अनुसार, उनकी बाइक का कार सवार आरोपियों ने करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया. इसके बाद उन्हें टक्कर मार दी, कार सवारों ने टक्कर मारने से पहले धार्मिक अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया.
हादसे में घायल 35 वर्षीय सादिक शेख का कहना है कि आरोपियों ने टक्कर मारने से पहले कहा कि मुसलमानों को सबक सिखाया जाना चाहिए. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, वकीलों और कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
कार सवारों ने मारी टक्कर
29 सितंबर की शाम को सादिक शेख अपनी पत्नी इकरा, 6 साल के बेटे अहद और तीन साल की बेटी नादिया के साथ औसा में अपनी बहन से मिलकर लौट रहे थे. इस दौरान एक कार अचानक उनकी बाइक के सामने आ गई. शेख के अनुसार कार सवार लोगों ने शराब पी रखी थी. उन लोगों ने उसके साथ बहस की जिसके बाद फिर से शेख ने बाइक चलाना जारी रखा. कार सवार युवकों ने उनका पीछा किया और बुढाडा गांव के पास उन्हें टक्कर मार दी.
महिला और उसकी बेटी की मौत
हादसे में इकरा और नादिया की मौत हो गई. वहीं शेख और अहद को लातूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार को शुरूआत में लगा कि कोई हादसा है लेकिन जब शेख होश में आया तो उसने अपने भाई को बताया कि उनके धर्म की वजह से उन्हें निशाना बनाया गया. हादसे से पहले उनकी कार सवारों से बहस हुई थी.
उसकी पत्नी ने बुर्का पहना हुआ था. इसलिए आरोपियों ने उन्हें धार्मिक गालियां दीं और मुस्लमानों को सबक सिखाने की बात कही. इसके बाद उनकी पत्नी के आग्रह पर वो चले गए, लेकिन करीब 5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद बाइक को टक्कर मार दी.
पांचों आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में कथित धार्मिक अपमान का कोई जिक्र नहीं है. घटना के बाद पांचों आरोपियों दिगंबर पंडोले, कृष्णा वाघ, बसवराज धोत्रे, मनोज माने और मुदामे स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया था. इसमें से एक आरोपी का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो परिवार पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने की बात कह रहा है.
पीड़ित परिवार और उनके वकील का आरोप है कि पुलिस घटना को सामान्य घटना दिखाने का प्रयास कर रही थी. काजी और सामुदायिक कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Pune Rape Case: पुणे में दोस्त के साथ घूमने गई लड़की से गैंगरेप, 10 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी