(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये मुस्लिम लड़की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मानती है भाई , बोली- 'वह भगत सिंह...', नाजिया इलाही खान ने क्या कहा?
Lawrence Bishnoi News: मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में है. बिश्नोई गैंग को लेकर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. अब नाजिया इलाही खान का भी बयान आया है.
Gangster Lawrence Bishnoi: महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया है. हालांकि, पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है. लेकिन, लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है. लॉरेंस बिश्नोई को लेकर लगातार बयान सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान ने लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के मामले को लेकर कुछ लोग इतना बड़ा प्रोपगेंडा बना रहे हैं, जैसे उसने 1993 बम ब्लास्ट की तरह कुछ करवाया हो. क्या दाउद इब्राहिम का 1993 वाला बम ब्लास्ट हम भूल जाएंगे.
एक पाकिस्तानी यू-ट्यूबर के साथ बात करते हुए नाजिया इलाही खान ने आगे कहा, "लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को गालियां नहीं दीं. न उसने मुस्लिम समाज को लेकर कुछ कहा है. लॉरेंस बिश्नोई बस चाहता है कि सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांग ले. इससे पहले नाजिया इलाही खान ने क्रिकेटर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान से भी सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर इस्लाम को लेकर दिए गए अपने एक बयान के लिए भिड़ गई थीं.
कौन हैं नाजिया इलाही खान?
बता दें नाजिया इलाही खान बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे की सदस्य हैं. साथ ही नाजिया राज्य समिति सदस्य हथकरघा बुनाई प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक मजदूर प्रकोष्ठ की सदस्य भी हैं. इसके अलावा खान कानूनी वकील फर्म की अध्यक्ष हैं.
शबनम शेख ने लॉरेंस बिश्नोई पर क्या कहा?
वहीं एक और मुस्लिम लड़की और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शबनम शेख ने भी लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया है. शबनम शेख ने लॉरेंस बिश्नोई को अपना भाई तक बता दिया है. शबनम शेख ने कहा कि वह भगत सिंह फॉलोअर है. साथ ही शबनम ने कहा कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए.
बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई के रहने वाली शबनम शेख तब सुर्खियों में आई थी, जब पैदल चलकर भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची थी. शबनम खुद को एक राष्ट्रवादी बताती है और देशभक्ति को पहले स्थान पर रखती है. साथ ही वह खुद को भारतीय सनातनी मुसलमान और राम भक्त कहती है. शबनम सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है. शबनम शेख का एक यू-ट्यूब चैनल भी है.