Leopard Attack In Satara : महाराष्ट्र के सातारा जिले में तेंदुए के हमले में पांच साल का एक बच्चा घायल हो गया है. एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम को कराड तहसील के किरपे गांव में उस समय घटी जब लड़का अपने पिता के साथ खेत में था.
उन्होंने बताया कि तेंदुए ने बच्चे पर हमला किया और उसे गन्ने की खेत में घसीट कर ले जाने की कोशिश की, लेकिन पिता ने शोर मचाया और बच्चे को उसके चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की. रेंज वन अधिकारी तुषार नवले ने बताया,‘‘खेत में काम करने के बाद पिता और बेटा गांव लौटने ही वाले थे कि अचानक गन्ने की खेत से तेंदुआ आया और लड़के पर हमला कर दिया.’’
उन्होंने बताया कि इसे देख पिता ने शोर मचाया और बेटे को बचाने की कोशिश की जिससे तेंदुआ बच्चे को छोड़ भाग गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘बच्चे के गले और पैरों में चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज चल रहा है और बताया गया कि अब उसकी तबीयत ठीक है.’
सतारा में फॉरेस्ट रेंजर के साथ हुई थी मारपीट
सतारा के पलसावड़े में तीन महीने की गर्भवती महिला वन रेंजर की कथिततौर पर पिटाई का मामला सामने आया था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये सारा विवाद पलसावड़े में वन मजदूर स्थानांतरण को लेकर शुरू हुआ. आरोप है कि आरोपी व्यक्ति व उसकी पत्नी ने मिलकर गर्भवती महिला रेंजर की पिटाई की थी.
Inflammatory speech case: कालीचरण महाराज को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने दिया ये फैसला