Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र के लगभग सभी जिलों में इस बार कम बारिश के आसार दिखाई देने लगे हैं क्योंकि 20 जून तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है. यहां तक कि राज्य के सबसे अधिक वर्षा वाले क्षेत्र कोंकण-गोवा में बारिश में 59% की कमी देखी गई है. इसके अलावा 20 जून तक मुंबई में 42%, रत्नागिरी में 70%, सिंधुदुर्ग में 49%, रायगढ़ में 66%, ठाणे में 70% और पालघर में 51% बारिश में कमी आई है.


33 जिलों में नहीं हुई उम्मीद के मुताबिक बारिश
आंकड़ों की मानें तो महाराष्ट्र के 36 में से 33 जिलों में अब तक कम बारिश हुई है, जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 90% है. केवल तीन जिले बीड, परभणी और लातूर ऐसे हैं जहां अब तक सामान्य बारिश हुई है. वहीं, बीड और परभणी में फिर से कम बारिश के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. आईएमडी के मुताबिक पुणे जिले में जून में बारिश 67 फीसदी कम रही है.


कोंकण-गोवा में भी सामान्य से काफी कम बारिश


आईएमडी, पुणे के मौसम पूर्वानुमान विभाग के प्रमुख अनुपम कश्यपी ने टीओआई को बताया कि  अब तक इस मानसून में यहां अच्छी बारिश की गतिविधि का पता लगाने के लिए महाराष्ट्र से सटे इलाकों में कोई मजबूत मौसम प्रणाली नहीं है. उन्होंने कहा कि कोंकण-गोवा में जून में बारिश हुई लेकिन सामान से काफी कम हुई. कश्यपी ने कहा कि अगले सात दिनों में महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में बारिश की स्थिति में सुधार हो सकता है क्योंकि ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार से भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, वहीं, पुणे, कोल्हापुर और सतारा में भी भारी बारिश का अनुमान है.


कम बारिश महाराष्ट्र के किसानों के लिए परेशानी


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मौसम विज्ञान (आईआईटीएम) के पूर्व वैज्ञानिक जेआर कुलकर्णी ने टीओआई को बताया कि महाराष्ट्र में बारिश की कमी चिंता का विषय है, क्योंकि यहां का किसान समुदाय खरीफ सीजन के लिए बुवाई तभी शुरू कर सकता है, जब मिट्टी में पर्याप्त नमी उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि जून का अंत आ गया है और अभी तक महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में अच्ठी बारिश नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Politics: कौन हैं शिवसेना नेता Eknath Shinde, जिनकी वजह से सीएम Uddhav Thackeray की कुर्सी पर आया संकट?


संकट में महाराष्ट्र सरकार? 25 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे 'नॉटरीचेबल', BJP बोली- उद्धव सरकार की उल्टी गिनती शुरू