Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में 1 हजार से भी कम आए कोरोना के नए मामले, 6 लोगों की गई जान
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के नए मामले हजार से भी कम दर्ज किए गए. बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 806 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इससे 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के नए मामले हजार से भी कम दर्ज किए गए. बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 806 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते दिन ओमिक्रोन 53 नये मामले सामने आये. अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,59,237 हो गई जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 1,43,582 तक पहुंच गई.
सोमवार को रविवार की तुलना में कोविड-19 के कम मामले सामने आये. रविवार को इस महामारी के 1437 नये मामले सामने आये थे. बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 2,696 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 76,97,135 हो गई है. राज्य में फिलहाल 14,525 मरीज उपचाराधीन हैं .
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड के लिए 57,103 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक महाराष्ट्र में 7,72,89,104 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मुंबई में संक्रमण के 170 नए मामले सामने आये हैं.
मुंबई में दो साल बाद आए इतने कम मामले
मुंबई में करीब 2 साल बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 96 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुई. करीब दो साल बाद पहली बार इतने कम मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 188 मरीज ठीक हो गए.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अनुसार नए मामलों में से 79 मामले ऐसिम्प्टमैटिक हैं. वहीं कुल 17 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके अलावा 4 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
BMC के अनुसार फिलहाल 807 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 403 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. जानकारी दी गई कि बीते 24 घंटे में 16 हजार 476 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद अब तक जांच की गई कुल सैंपल्स की संखअया 1 करोड़ 60 45 हजार 437 हो गई है.
यह भी पढ़ें