कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद पिछले दो साल में पहली बार महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक दिन में कोरोना के 100 से कम केस पाए गए हैं. इस दौरान केवल एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई (Mumbai) में मार्च में अब तक केवल दो मौतें ही दर्ज की गई हैं.


क्या कहना है महाराष्ट्र का 


महाराष्ट्र के सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर प्रताप अवटे ने बताया कि तीसरी लहर अब खत्म होने को है और यह अप्रैल 2020 के बाद किसी एक दिन में मिले सबसे कम मामले हैं. महाराष्ट्र में 3 अप्रैल 2020 को 67 केस दर्ज किए गए थे. वहीं मुंबई शनिवार को केवल 29 मामले दर्ज किए गए. यह भी किसी एक दिन में मिली सबसे कम संख्या है. वहीं मुंबई में मार्च के महीने में अबतक केवल कोरोना की वजह से केवल 2 मौते हीं दर्ज की गई हैं. वहां शनिवार को भी कोई मौत नहीं हुई.राज्य में केवल एक मौत सतारा जिले में दर्ज की गई.


Maharashtra News: मुंबई की लोकल ट्रेनों में बढ़ रही भीड़, क्या सभी ने लिये हैं दोनों टीके? यहां जानें राज्य में टीकाकरण का ताजा हाल


बीएमसी शुरू करेगा टीकाकरण अभियान


इस बीच मुंबई की नगर निगम ने अपने सभी सेंटरों पर 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना का टीका देने का फैसला किया है. बीएमसी ने पिछले हफ्ते अपने 12 सेंटरों पर इस टीकाकरण अभियान की शुरूआत की थी. बीएमसी के एडिशनल म्युनिशिपल कमिश्नर सुरेश काकनी ने अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया कि हम पहले 100 सेंटरों पर टीकाकरण की शुरूआत करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद जल्द ही सभी सेंटरों पर टीका लगाने का काम शुरू हो जाएगा. 


Nagpur News: महाअघाड़ी सरकार में शामिल होना चाहती है AIMIM, देवेंद्र फडणवीस बोले- BJP को फर्क नहीं पड़ता, शिवसेना क्या करेगी ये देखना होगा