Local train service disrupted on Harbor Line: मुंबई में हार्बर लाइन पर मंगलवार सुबह पावर कट के चलते लोकल ट्रेन सेवा बाधित रही, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस जाने वालों को उठानी पड़ी. ट्रेन सेवा बाधित होने के कारण वे समय पर दफ्तर नहीं पहुंच सके. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना
इस समस्या के बाद यात्रियों ने शिकायत की कि कि हार्बर लाइन पर जो ट्रेनें नवी मुंबई और दक्षिण मुंबई के साथ पश्चिमी उपनगरों को कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं, सुबह की भीड़ के समय भी 15-20 मिनट की देरी से चल रही थीं. यात्रियों ने कहा कि देरी की वजह से धीरे-धीरे ट्रेनों में भीड़ बढ़ती चली गयी.


ओवरहेड वायर में बिजली न आने की वजह से हुई परेशानी
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, शिवाजी सुतार ने कहा कि हार्बर कॉरिडोर पर अप लाइन (दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर) पर सेवाएं लगभग 15 मिनट तक रोकी गईं  क्योंकि सुबह 9.13 बजे से ओवरहेड वायर की बिजली नहीं आ रही थी.उन्होंने कहा कि बाद में बिजली की समस्या का समाधान कर लिया गया और सुबह करीब साढ़े नौ बजे अप लाइन सेवाएं बहाल कर दी गईं.


हार्बर लाइन पर रोजाना 10 लाख यात्री करते हैं सफर
बता दें कि हार्बर लाइन पर हर रोज लगभग 10 लाख यात्री यात्रा करते हैं. हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-गोरेगांव और सीएसएमटी-पनवेल स्टेशनों के बीच ट्रेनें चलती हैं.


यह भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने राजस्थान, महाराष्ट्र सरकारों पर साधा निशाना, बोले- राज्य वैट में कटौती कर दें जनता को राहत


एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बावजूद महाराष्ट्र में सबसे महंगा है तेल का दाम, डीलरों को हो रहा भारी घाटा