Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के बंटवारे में कांग्रेस को नहीं दिलचस्पी? प्रकाश आंबेडकर ने राहुल गांधी पर लगाए ये आरोप
प्रकाश अंबेडकर ने विपक्षी गठबंधन इंडिया में कांग्रेस की भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए है. वहीं उन्होंने कहा गठबंधन में क्षेत्रीयी पार्टियां चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर है लेकिन राष्ट्रीय पार्टियां नहीं.
Prakash Ambedkar on Congress Role in INDI Alliance: वंचित बहुजन आघाडी (VBA) नेता प्रकाश आबेडकर ने कहा कि वह आश्चर्यचकित हैं कि विपक्षी सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे की बातचीत शुरू करने के बजाय कांग्रेस राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की तैयारी कर रही है. वहीं. आंबेडकर के पोते ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि कांग्रेस बीजेपी की मदद कर रही है. इस बात पर उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है. महाराष्ट्र में वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के नेता प्रकाश आंबेडकर ने सीट शेयरिंग मामले में गंभीरता नहीं दिखाने की बात कहते हुए कांग्रेस की तीखी आलोचना की है.
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर खड़ा किया सवाल
प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि अगर कांग्रेस सीटों के बंटवारे पर फैसला करने में ज्यादा वक्त लेती है तो इससे बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मदद मिलेगी. वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) नेता ने कहा कि वह आश्चर्यचकित है कि विपक्षी सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे की बातचीत शुरू करने के बजाय कांग्रेस राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की तैयारी कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर है या नहीं?
प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रकाश आंबेडकर ने कहा, "केवल गठबंधन के बारे में बात करने से काम नहीं चलता. आपको (कांग्रेस) अपने इरादे स्पष्ट करने चाहिए कि आप लड़ना चाहते हैं या नहीं. प्रकाश आंबेडकर की वीबीए को अभी तक विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक में शामिल नहीं किया गया है. लगभग 26 पार्टियों ने विपक्षी गुट के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार ही थे जिन्होंने सभी विपक्षी दलों को एक साथ जमा किया और अब कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है.
‘राष्ट्रीय पार्टियां चुनाव को लेकर गंभीर’
प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि कांग्रेस को जल्द से जल्द बातचीत सुनिश्चित करनी चाहिए और नेतृत्व करना चाहिए. प्रकाश आंबेडकर ने यह भी कहा है कि उन्होंने और शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने पहले ही तय कर लिया है कि अगर महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सीटों का बंटवारा नहीं हो पाता है तो उन्हें किन सीटों पर लड़ना चाहिए. प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया कि क्षेत्रीय पार्टियाँ चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर है लेकिन राष्ट्रीय पार्टियां गंभीर नजर नहीं आ रही है.
यह भी पढ़ें: Nagpur Murder News: नागपुर में महिला ने पत्थर से कुचलकर पति को उतारा मौत के घाट, रोज शराब पीकर करता था हंगामा