Asaduddin Owaisi AIMIM Candidate: असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने महाराष्ट्र में आगामी 2024 लोकसभा चुनावों पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं. पार्टी का लक्ष्य राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से पांच पर चुनाव लड़ने का है. चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए AIMIM फिलहाल इन निर्वाचन क्षेत्रों में सर्वे कर रही है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर मुंबई, धुले, नांदेड़, भिवंडी और छत्रपति संभाजीनगर पर उम्मीदवार उतार सकते हैं.


ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के अकोला में लोगों से एआईएमआईएम (AIMIM) के कम से कम 4 कैंडिडेट को लोकसभा में जीताने की अपील की. ओवैसी ने कहा, क्या तुम नहीं देख रहे जो अशोक राव मुझे गाली देते थे उनके चमचे आज मोदी के पैरों में बैठकर चाय पी रहे हैं, कल तक मुझे B टीम बोलने वाले राज्यसभा की मेंबरशिप ले रहे हैं. अजित पवार बोलते थे... आज वह कहां पर बैठे हैं... अजित पवार बोल रहे हैं कि मैं अपनी घरवाली को अपनी बहन के खिलाफ लडाऊंगा.. अब आप ही बताइए महाराष्ट्र में यह क्या मामला हो रहा है? उन्हीं का एक मुंबई का लीडर है उसे केवल इफ्तार की दावत याद आती है और कुछ नहीं.


ओवैसी ने कहा, अगली बार जब कांग्रेस और राष्ट्रवादी के लोग आपके बीच आए तो उनसे पूछना कि अपने जुबान से आप बाबरी मस्जिद बोल सकते हैं या नहीं? अकोला में असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से बाबरी मस्जिद के नाम पर नारे लगवाए. उद्धव ठाकरे कहते हैं कि हम खुश हैं हमने 6 दिसंबर को मस्जिद तोड़ी और उद्धव ठाकरे के साथ कौन है शरद पवार साहिब, उनके साथ कांग्रेस है और यही कांग्रेस जाकर रहेगी. नरेंद्र मोदी कुर्ता पहनते हैं उद्धव ठाकरे कुर्ता पहनते हैं कुर्ता कहां से आया बाबर ने दिया. हमारी बहनें लहंगा चोली पहनती हैं कहां से आया नूरजहां ने दिया.


असदुद्दीन ओवैसी अकोला ने कहा, मैंने पार्लियामेंट में जिस बात को कहा एक बार फिर से आपके सामने उस बात को दोहराता हूं, भारत के मुसलमान अपने आप को बिल्कुल वैसा ही महसूस कर रहे हैं जैसा हिटलर के जमाने में यहूदी करते थे. ख्वाजा अजमेरी की दरगाह पर नरेंद्र मोदी चादर चढ़ाने का काम तो करते हैं, लेकिन यह कौन सी मोहब्बत है ख्वाजा अजमेरी से कि आप मस्जिद को हमसे छीनना चाहते हैं. यह कौन सी मोहब्बत है कि आप मस्जिद पर चादर तो चढ़ाएंगे लेकिन हमारे बच्चियों के सिर से हिजाब को छीन लेंगे... यह कौन सी मोहब्बत है की मस्जिद को हमसे छीनने की पूरी कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, इतनी सीटों के लिए नियुक्त किए कॉर्डिनेटर