Delhi News: बिहार में जेडीयू और आरजेडी में मची खींचतान की वजह से अब इंडिया गठबंधन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. बीजेपी लगातार इंडिया गठबंधन को घेरने में लगी है. इसी बीच बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन टूट जाएगा. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को एक सुनियोजित पद्ति से खड़ा किया था कि बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ अकेली पार्टी है वो कांग्रेस है अकेले नेता राहुल गांधी है. लेकिन इसे लंबे समय तक नहीं चलना था.
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी भी कभी उनके साथ नहीं थी. पंजाब के सीएम भगवंत मान तो हमेशा कहते रहे कि हम पंजाब में अकेले सीटें जीतेंगे. अब हरियाणा में भी कुछ ऐसा ही होगा. यह तो होना ही था. आज जो देश में स्थिति है उसमें पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के सामने है ही कौन. जो 2-4 पार्टियों इंडिया एलायंस में बची है. उन्हें इस बात का अहसास हो चुका है कि बीजेपी की जो व्यापक लहर आई है. उस लहर में अगर वो बीजेपी के साथ नहीं होंगे तो समाप्त हो जाएंगे. इसलिए इंडिया गठबंधन का बचा कुचा गठबंधन भी टूटने वाला है.
बिहार में मचा है सियासी संग्राम
पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन से किनारा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है. अब बिहार में इंडिया गठबंधन में शामिल जेडीयू और आरजेडी में सियासी जंग छिड़ी है. यहीं नहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो आज नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. अगर ऐसा होता है कि इंडिया गठबंधन को एक और बड़ा झटका लगने वाला है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: फार्म हाउस निर्माण के दौरान दो मजदूरों की मौत, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया पूर्व MLA के रिश्तेदार पर केस