Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर CM शिंदे का पार्टी नेताओं को निर्देश- 'ये मत सोचें कि कौन सी सीट आई और...'
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सीएम शिंदे ने पार्टी के नेताओं को तैयारियां शुरू करने का आदेश दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम शिंदे ने कहा कि हमारे पास 60 दिनों का वक्त है.
Maharashtra Politics: देश में लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में राजनीतिक दल भी अपनी कमर कस चुके हैं. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि वो अभी से तैयारी शुरू कर दें. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. सीएम ने अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों और नेताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मार्च महीने से आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में हमारे हाथ में सिर्फ 60 दिन बचे हैं. सूत्रों के मुताबिक, सीएम ने एनडीए में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के आदेश दिए हैं. सीएम शिंदे ने अपने निर्देश में कहा है कि यह नहीं सोचना है कि कौन सी सीट गई या कौन सी आई. हमें 48 सीटों पर लड़ना है और एक महागठबंधन के रूप में जीतना है.
6 जनवरी से सीएम करेंगे महाराष्ट्र का दौरा
इस बीच सीएम शिंदे महाराष्ट्र के दौरे पर निकलेंगे. उनका दौरा 6 जनवरी से शुरू होगा. इसको लेकर शेड्यूल जारी हो गया है. 6 जनवरी यवतमाल, वाशिम और रामटेक, 8 जनवरी अमरावती और बुलढाणा, 10 जनवरी हिंगोली और धाराशीव, 11 जनवरी परभणी और संभाजीनगर, 21 जनवरी शिरूर और मावला, 24 जनवरी रायगड ,रत्नागिरी और सिधुदुर्ग, 25 जनवरी शिर्डी और नाशिक और 29 जनवरी को कोल्हापुर में रैली करेंगे. शिवसेना की दो दिन की बैठक कोल्हापुर में होगी.
शिवसेना के लिए अहम होंगे लोकसभा चुनाव
इस बार का लोकसभा चुनाव सीएम एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी के लिए अहम होगा. सत्ता में काबिज होने के बाद सीएम शिंदे का ये पहला लोकसभा चुनाव होगा. उद्धव ठाकरे से अलग होने के बाद वो महाराष्ट्र में बीजेपी और अजित पवार गुट की एनसीपी के साथ मिलकर सरकार चला रहा है. अभी इन तीनों दलों में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लोकसभा की कुल 48 सीटों में से बीजेपी को 23, कांग्रेस को एक, अविभाजित एनसीपी को चार और अविभाजित शिवसेना को 18 सीटें मिली थीं. अब ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि एनडीए गठबंधन में सीएम शिंदे की शिवसेना को कितनी लोकसभा सीटें मिलती हैं. सीएम शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण सीट से लोकसभा के सांसद हैं.