Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को दावा किया कि चुनाव में विपक्षी के वोट नहीं बंटेंगे, क्योंकि पार्टियां इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी की मूल ताकत लगभग 30 प्रतिशत (वोट शेयर) है, क्योंकि अतीत में 60 से 70 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के खिलाफ वोट किया था. पृथ्वीराज चव्हाण ने गुजरात के सूरत में कहा कि हम उन सभी को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव (लोगों से संबंधित) मुद्दों पर लड़ा जाए.


वहीं जब कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहेगा, तो उन्होंने कहा कि इस बार INDIA गठबंधन के कारण बीजेपी विरोधी वोट नहीं बंटेंगे. INDIA गठबंधन के चुनाव जीतने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस ने आने के बाद अपने वादे पूरे किए हैं. कर्नाटक और तेलंगाना में भी अपने वादे पूरे किए हैं. 


बीजेपी के चुनावी वादे 'जुमला'
पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी के चुनावी वादों को 'जुमला' करार दिया और दावा किया कि कांग्रेस का घोषणापत्र कई विद्वान लोगों से परामर्श करने के बाद तैयार किया गया है. हमने कई विद्वान लोगों से सलाह-मशविरा करने के बाद अपना घोषणापत्र तैयार किया है. ये पीएम मोदी का जुमला नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी ने पहले कहा था कि वह सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर काला धन वापस लाएंगे. उस वादे का क्या हुआ? क्या वे अब कुछ लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है या उनके साथ समझौता कर रहे है? उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी धार्मिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि बीजेपी की हार करीब है.


‘धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करने की हो रही कोशिश’
कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या मोदी हमें बता सकते हैं कि (कांग्रेस शासन में) हनुमान चालीसा बजाने पर कब प्रतिबंध था? वह अब दिशाहीन हो गए हैं और बकवास कर रहे हैं. चूंकि उन्हें एहसास हो गया है कि भाजपा चुनाव हार रही है, इसलिए वे अब धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी टिप्पणी उन्हें शोभा नहीं देती. चव्हाण ने कहा, जब वह कहते हैं कि वे आपका 'मंगलसूत्र' छीन लेंगे तो मेरा सिर शर्म से झुक जाता है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के 'नीच' वाले बयान पर एकनाथ शिंदे का पलटवार, बोले- 'एक आम मजदूर CM...'