Lok Sabha Election: मुंबई से लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस नेताओं में खींचतान, ये दो नेता ठोक रहे दावा
Loksabha Election News: पूर्व मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) और अमीन पटेल (Amin Patel) ने मुंबई से लोकसभा सीट को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है.
Loksabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. मुंबई से लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस नेताओं में खींचतान की खबरें आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) और अमीन पटेल (Amin Patel) ने लोकसभा सीट की मांग की है. असलम शेख ने मुंबई से अल्पसंख्यकों के लिए एक लोकसभा सीट की मांग करते हुए अपनी दावेदारी पेश की है. दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला से लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी को लेकर मांग की है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के इस्तीफे और फिर बीजेपी में शामिल होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री असलम शेख ने भी पार्टी छोड़ दी है. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं और मीडिया के लोग मेरे किसी दूसरी पार्टी में जाने के बारे में झूठी खबरें न फैलाएं. उन्होंने कहा था कि मर्यादा को बरकरार रखते हुए बिना मतलब का भ्रम पैदा न करें.
कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल असलम शेख?
महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल असलम शेख पार्टी का अहम चेहरा माने जाते हैं. वह महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य के तौर पर मुंबई, महाराष्ट्र में मलाड पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने मलाड पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की थी और मौजूदा विधायक हैं. शेख ने भाजपा के आर. यू. सिंह को बहुत भारी अंतर से मात दी थी. असलम शेख प्रदेश की पिछली महा विकास अघाड़ी सरकार में कपड़ा, मत्स्य पालन विभाग और बंदरगाह विकास मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल चुके हैं. साल 2015 में असलम शेख उस वक्त काफी चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने देश के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्ठी लिखकर 1993 बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के लिए दया की मांग की थी.
वहीं, अमीन पटेल मुंबई के मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. अमीन पटेल को लेकर भी अफवाहें थी कि वो पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने इस पर सफाई देते इन खबरों को निराधार करार दिया था और कहा था कि वो कांग्रेस के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं.
ये भी पढ़ें: