Ramesh Chennithala on INDI Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज है. इसी बीच शिव सेना उद्धव गुट के नेता और आदित्य ठाकरे के करीबी कहे जाने वाले सूरज चव्हाण पर ईडी की गाज गिरी है. खिचड़ी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सूरज चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया है. उनके अरेस्ट पर कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश के जितने भी विपक्षी नेता हैं, उनके ऊपर ही ईडी और सीबीआई की कार्रवाई चल रही है. क्या बीजेपी के किसी नेता को ईडी या सीबीआई ने अरेस्ट किया है?


ऐसे में कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि आज कल विपक्ष को दबाने की कोशिश जारी है, लेकिन विपक्ष दबने वाला नहीं है और आगे जाएगा. इंडी अलायंस सफल रहेगा. 


शिवसेना उद्धव गुट के सीट शेयरिंग दावे पर बोले कांग्रेस नेता


इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सभी सहयोगी दल अपने अपने दावे ठोक रहे हैं. वहीं, शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने करीब 23 सीटों पर अपना दावा पेश किया है, जिसे लेकर कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि शिव सेना उद्धव गुट भी एक राजनीतिक पार्टी है और अपने लिए सीटें चुनने का पूरा हक रखती है. हालांकि, कांग्रेस नेता का दावा है कि इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर आम सहमति पहले ही बन चुकी है और जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा.


महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन के सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर कांग्रेस नेता का बयान


कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला का कहना है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन पूरी तरह सफल होगा और इसके लिए कई राज्यों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार हो गया है. समय के साथ महाराष्ट्र में सभी सीटों को लेकर आईएनडीआईए की तरफ से एलान कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: प्रकाश आंबेडकर ने क्यों याद की डॉ. बीआर आंबेडकर की चेतावनी, बोले- '...एक बार फिर खतरे में पड़ेगी स्वतंत्रता'