Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में शिंदे गुट और फडणवीस की पार्टी में तकरार! BJP ने शिवसेना के इस दावे को किया खारिज
Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना और बीजेपी के बीच सीटों को लेकर मामला फंसता हुआ नजर आ रहा है. सीटों को लेकर अब बीजेपी ने शिवसेना के दावे को खारिज कर दिया है.
Lok sabha Election 2024: ठाणे (Thane) जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ शिवसेना (Shiv Sena) और बीजेपी (BJP) के बीच विवाद जारी है. बीजेपी विधायक संजय केलकर (Sanjay Kelkar) ने पूरे ठाणे और पालघर जिले में अपनी पार्टी का दावा ठोंक दिया और शिवसेना के इस एलान को खारिज कर दिया कि वह कल्याण और पालघर सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
शिंदे गुट और बीजेपी में ठनी
शिंदे और उनके बेटे कल्याण से लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे पर निशाना साधते हुए केलकर ने कहा, '2014 के बाद से बीजेपी की लहर के कारण हमारे सहयोगियों सहित जिले के कई लोग जीते हैं. बीजेपी के अलावा कोई और नहीं है जो हमारे अपार जमीनी कार्य के कारण यहां निर्वाचित हो सके. रामभाऊ म्हालगी और राम कापसे के जमाने से सिर्फ ठाणे और कल्याण ही नहीं, बल्कि पूरा जिला और पड़ोसी पालघर हमारा (बीजेपी) है.
मुझे आश्चर्य होता है जब लोग (शिवसेना) ठाणे में सीटों पर अपना अधिकार जताने लगते हैं. ऐसा लगता है कि वे एक गलत धारणा पाल रहे हैं कि वे पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से चुनने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन यह महसूस करने में विफल रहे हैं कि यह बीजेपी कार्यकर्ता ही हैं जो (मोदी सरकार की) पहल को लोगों तक ले जा रहे हैं.”
शिवसेना का पलटवार
शिवसेना ने पलटवार करते हुए दावा किया कि उन्होंने केलकर की बातों पर ध्यान नहीं दिया. “क्या अधिक महत्वपूर्ण है कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता एक साथ हैं, और गठबंधन को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले ने भी मजबूत किया है. शिंदे के बेटे की सीट का जिक्र करते हुए शिवसेना के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने कहा, "किसी युवा को हतोत्साहित करने के बजाय, हमें निर्वाचन क्षेत्र में उसके द्वारा किए जा रहे अच्छे रचनात्मक कार्यों को देखना चाहिए." ठाणे में शिवसेना और बीजेपी के बीच तनाव कुछ समय से चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिवसेना के विज्ञापन पर अब अजित पवार बोले- 'अपने राजनीतिक जीवन में मैंने आज तक ऐसा...'