(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election Phase 5: महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, चुनावी मैदान में कई दिग्गज
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. आज कुल 13 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. वोटिंग करने का अंतिम समय शाम छह बजे तक है.
Lok Sabha Election 2024 Candidates: महाराष्ट्र में एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में आम चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण में मुंबई की छह सहित महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 13 पर सोमवार सुबह मतदान शुरू हुआ. अधिकारी ने कहा, 24,553 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा.
मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, भिवंडी, पालघर, नासिक, डिंडोरी और धुले में 264 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए कुल मिलाकर 2.46 करोड़ लोग वोट डालने के पात्र हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भारती पवार और कपिल पाटिल बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं, जिन्होंने वकील उज्ज्वल निकम को भी मैदान में उतारा है.
शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ भी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति के बीच है जिसमें शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी शामिल हैं, और विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन जिसमें शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (सपा) शामिल हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई दक्षिण मध्य सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी ने मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर मध्य और मुंबई उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) ने एमवीए सीट-बंटवारे समझौते के तहत मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर पूर्व और मुंबई उत्तर पश्चिम में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
महानगर में मुंबई उत्तर मध्य और मुंबई उत्तर में कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में हैं. ठाणे और कल्याण, जहां प्रतिद्वंद्वी सेनाएं एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं, शिंदे के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई हैं क्योंकि वे उनके राजनीतिक क्षेत्र में आते हैं. उनके बेटे श्रीकांत शिंदे और करीबी सहयोगी नरेश म्हस्के कल्याण और ठाणे में शिवसेना के उम्मीदवार हैं. पालघर में मुकाबला बीजेपी और शिवसेना (यूबीटी) के बीच है, जबकि कपड़ा विनिर्माण केंद्र भिवंडी में बीजेपी और एनसीपी (एसपी) मुख्य दावेदार हैं.
धुले में बीजेपी बनाम कांग्रेस की लड़ाई देखी जा रही है. डिंडोरी में लड़ाई बीजेपी बनाम शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (सपा) के बीच है, जबकि नासिक में दोनों सेनाएं आमने-सामने हैं. एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने शहर में सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगभग 30,000 कर्मियों को तैनात किया है. इनमें दंगा नियंत्रण पुलिस की तीन इकाइयों सहित 2,752 अधिकारी और 27,460 अन्य कर्मी शामिल हैं.
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 35 सीटों पर चार चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि पिछले चार चरणों में औसत मतदान 62.9 प्रतिशत रहा. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों में इन निर्वाचन क्षेत्रों का औसत 62.5 प्रतिशत था.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की 13 सीटों पर 264 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, जानें- किस सीट से कौन मैदान में?