Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर संजय राउत का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले- 'महाराष्ट्र में चार सीटें...'
Lok Sabha Election 2024: शिवसेना (UBT) उद्धव गुट ने बीजेपी पर हमला बोला है. संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में महागठबंधन लोकसभा चुनाव में चार सीटें भी नहीं जीत सकता.

Lok Sabha Election: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाला 'महायुति' (महागठबंधन) आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 48 में से चार सीटें भी नहीं जीत सकता है. यहां पत्रकारों से बात करते हुए, राउत ने कहा कि बीजेपी ईवीएम के अभाव में या चंडीगढ़ पैटर्न को नहीं अपनाकर ग्राम पंचायत चुनाव भी नहीं जीत सकती है, यह केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में संपन्न मेयर चुनाव का संदर्भ था जो धांधली के आरोपों से घिरा हुआ था.
उद्धव गुट का बड़ा दावा
शिवसेना (यूबीटी) का दावा है कि बीजेपी की चुनावी सफलता के पीछे ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) हैं. मंगलवार को चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में बीजेपी ने आप और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की. इंडिया ब्लॉक के दो सदस्यों ने बीजेपी पर चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. महायुति को महाराष्ट्र में चार सीटें भी नहीं मिल सकतीं, यही कारण है कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को (राज्य में) बार-बार (समर्थन जुटाने के लिए) आना पड़ता है.
यूपी के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक सीटें
हालांकि बहाना विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने का है, लेकिन वह राज्य में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. राउत ने कहा, उन्हें ऐसा करने दीजिए. बीजेपी के अलावा, सत्तारूढ़ गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं. महाराष्ट्र लोकसभा में 48 सदस्य भेजता है, जो उत्तर प्रदेश (80) के बाद दूसरा सबसे बड़ा सदस्य है.
इस साल देश में लोकसभा का चुनाव होना है. इस चुनाव को लेकर हर पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. महाराष्ट्र में इस साल के चुनाव में पहली बार दो गुटों में बंटी शिवसेना और एनसीपी चुनावी मैदान में आपस में टकराएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

