Lok Sabha Election 2024: सीट शेयरिंग के ऐलान से पहले ही कांग्रेस का फैसला, इस कैंडिडेट के नाम पर लगाई मुहर
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एमवीए में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों में उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों की सूची आने वाले दो से तीन दिनों में जारी की जाएगी. नाना पटोले ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सांगली संसदीय क्षेत्र से विशाल पाटिल को मैदान में उतारने का फैसला किया है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीट-बंटवारे के फार्मूले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची अगले दो से तीन दिनों में सामने आ जाएगी.
नाना पटोले ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में विशाल पाटिल को सांगली निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारने का फैसला किया है.'' पश्चिमी महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट से बीजेपी के संजय काका पाटिल मौजूद सांसद हैं. एमवीए में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा शरदचंद्र पवार) शामिल है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में प्रमुख राजनीतिक दलों शिव सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों के लिए लड़ाई को और अधिक दिलचस्प बना दिया है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई और 20 मई को होंगे. मतों की गिनती चार जून को होगी. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 2019 के चुनाव में 48 में से 41 सीटें जीती थीं, लेकिन राज्य में विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन टूट गया था.
बीजेपी को 23 सीटों पर मिली थी जीत
वहीं बाल ठाकरे की ओर से स्थापित पार्टी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर अब बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुका है. अजित पवार के राज्य में सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी विभाजित हो गई. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में, बीजेपी 23 सीटों के साथ शीर्ष पार्टी बनकर उभरी, उसके बाद अविभाजित शिवसेना 18 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी.
अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) चार सीटों पर और कांग्रेस एक सीट पर विजयी हुई थी, जबकि एक सीट एआईएमआईएम और एक सी निर्दलीय के खाते में गई थी. महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनावों में सौ साल से ज्यादा उम्र के 50,000 से अधिक बुजुर्गों सहित कुल 9.2 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. यह आंकड़ा 2019 से 34 लाख ज्यादा है.