(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा एलान, नाना पटोले बोले- 'हमारी तैयारी सभी सीटों...'
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमारी सभी 48 सीटों पर तैयारी है. आगे जब कोई गठबंधन होगा तो इसका फायदा हमारे सहयोगी दल को मिलेगा.
Maharashtra Politics: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि 48 सीटों पर हम लोगों का काम शुरू हो चुका है. लेकिन जब भी कोई गठबंधन होगा तो हमारे साथी जो होंगे उसको हमारी पार्टी की ताकत मिलेगी. महाराष्ट्र ऐसा स्टेट है जहां कांग्रेस को मानने वालों का एक बड़ा वर्ग है. जो भी हमारा साथी होगा उसको इसका फायदा मिलेगा. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटे हैं.
नेता प्रतिपक्ष के पद पर क्या बोले?
नाना पटोले ने कहा कि 17 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. इसके दो दिन पहले इस पर फैसला होगा. उन्होंने कहा कि ये एक प्रोसेस है. चाहे विधानसभा हो, संसद हो या विधान परिषद हो विपक्ष में जिसकी संख्या ज्यादा होगी उस पार्टी के नेता को स्पीकर को नेता प्रतिपक्ष बनाना पड़ता है. इसमें दावे जैसी कोई बात नहीं है.
बस यात्रा निकालेगी महाराष्ट्र कांग्रेस
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जिला लेवल और ब्लॉक लेवल पर पूरे संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा. जैसे ही बारिश का मौसम खत्म हो जाएगा तो बस यात्रा निकाली जाएगी जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार और महाराष्ट्र में जो तीनों (एकनाथ शिंदे, बीजेपी और अजित पवार) उसमें कैसे महाराष्ट्र की विचारधारा को खरीदने का काम किया गया है ये जनता के बीच जाकर हम बताएंगे. मूल मुद्दा महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का है.
नाना पटोले ने आरोप लगाया कि जब से नरेंद्र मोदी और एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनी है तब से ये बढ़ा है. बेरोजगारों की तादाद बड़े पैमाने पर बढ़ी है. महंगाई महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है. गरीबों के इन मुद्दों को लेकर हम जनता तक पहुंचेंगे. बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है. सत्ता और उस सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता यही बीजेपी का रास्ता है. इसे हम जनता तक जाकर बताएंगे
बता दें कि दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में पार्टी को उसके पुराने गढ़ में फिर से मजबूत बनाने और ‘जनादेश पर भारतीय जनता पार्टी के हमलों’ का कड़ा राजनीतिक उत्तर देने पर जोर दिया गया।महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन की पृष्ठभूमि में पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, पार्टी के राज्य प्रभारी एचके पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और अशोक चव्हाण, वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और कई अन्य नेता मौजूद थे.