Maharashtra News: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में एनसीपी अजीत गुट के नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य के गठन और चुनाव शुरू होने के बाद से बारामती में ऐसा कभी नहीं हुआ कि शीर्ष उम्मीदवार के खिलाफ किसी भी उम्मीदवार की जमानत जब्त नहीं हुई हो. इस पर गर्व है.
डिप्टी सीएम अजित पवार ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम बारामती से जो भी उम्मीदवार खड़ा करें, आप उसे जिताएं. तभी मैं यहां से विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. मेरे प्रति आपका उत्साह ईवीएम में दिखे. आने वाले समय में लोग आपके पास आएंगे और भावनात्मक मुद्दों पर वोट मांगेंगे. लेकिन, यह आपको तय करना है कि आप भावनात्मक मुद्दों पर वोट देंगे या विकास कार्यों को जारी रखने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के कल्याण के लिए वोट देंगे.
'वरिष्ठ' नेता का बेटा होता तो आसानी से बनता अध्यक्ष’
पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार से लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया. वहीं उन्होंने शरद पवार का बिना नाम लिए हुए कहा कि अगर मेरा जन्म एक वरिष्ठ नेता के घर में हुआ होता तो मैं स्वाभाविक रूप से पार्टी का अध्यक्ष बन जाता, वो पार्टी का नियंत्रण मेरे हाथों में होता, लेकिन मैं उनके भाई के घर में पैदा हुआ हूं.
अजित पवार ने कहा कि शरद पवार ने उनके ऊपर स्थापित पार्टी को 'चोरी' करने का आरोप लगाया है, जबकि निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है कि अजित गुट ही असली एनसीपी है. बता दें कि अजित पवार ने महाराष्ट्र में पिछले साल शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल होने के लिए अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत की थी.
यह भी पढ़ें: अजित पवार पर शरद पवार का बड़ा हमला, कहा- 'इन लोगों से यह सुनकर हैरानी होती है कि...'