Girish Mahajan on Sharad Pawar: भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन (Girish Mahajan) ने गुरुवार को एनसीपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को आगामी आम चुनाव में कम से कम एक लोकसभा सीट जीतने की चुनौती दी. वह उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
महाजन ने कहा, "मैं पवार को चुनौती देता हूं कि चुनाव में कम से कम एक लोकसभा सीट जीतने की कोशिश करें. लोग जानते हैं कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी की गारंटी क्या है और इससे उन्हें क्या फायदा होता है." मंत्री गिरीश महाजन ने शरद पवार की आलोचना करते हुए कहा " वो (शरद पवार) इतने सालों तक राज्य में थे. उन्होंने राज्य के लिए क्या किया है? अगर आप उनसे पूछेंगे कि जब वह कृषि मंत्री थे तो उन्होंने कौन से दिये जलाये थे तो उन्हें बुरा लगेगा. वो पीएम मोदी की गारंटी की चिंता मत करें. वो अपनी पार्टी का ख्याल रखें, लोगों का ख्याल रखें.
शरद पवार ने की थी पीएम की आलोचला
गिरीश महाजन ने कहा कि, वो अपना खाता खोलने की तैयारी करें. किसी ने क्या किया है यह मत पूछें. उल्लेखनीय है कि, शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की थी. शरद पवार ने कहा था कि, वादों और आलोचनाओं से परे सरकार ने क्या किया है? उन्होंने कहा था कि किसानों के आत्महत्या करने की नौबत आ गई है. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवारी के सवाल पर गिरीश महाजन ने कहा कि पार्टी जिम्मेदारी देगी तो हम लोकसभा के साथ-साथ संघ का भी काम करने को तैयार हैं.
महाजन ने कहा कि पार्टी ने अभी तक मुझसे लोकसभा के बारे में नहीं पूछा है. जब गिरीश महाजन से महायुति के सीट बंटवारे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर हमारी तीनों पार्टियों के बीच आम सहमति है. इसलिए कोई विवाद नहीं होगा. हर कोई सीट पाने के लिए उत्सुक है. लेकिन फैसला सर्वसम्मति से होगा.हम चार सौ पार के लिए प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Maharashtra: उद्धव ठाकरे को लेकर असमंजस में कांग्रेस? MVA में पेच की असली वजह का खुलासा