Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सीट को लेकर कम हुई महायुती की टेंशन! दिल्ली में आधी रात को क्या हुआ फैसला?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में NDA के सीट बंटवारे को लेकर शुक्रवार को गृहमंत्री एमित शाद के दिल्ली आवास पर बैठक हुई. इस बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस, जेपी नड्डा और अजित पवार मौजूद रहे.
Mharashtra Politics: महाराष्ट्र की सीट शेयरिंग को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दिल्ली आवास पर शुक्रवार (8 मार्च) को रात एक बजे तक चली बैठ खत्म हो गई है. इस बैठक के नतीजों के मुताबिक अजित पवार एनसीपी गुट को 3-4 सीटें मिलने की संभावना हैं, जबकि एकनाथ शिंदे गुट को 10-12 सीटें मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा बीजेपी और शिव सेना शिंदे गुट के बीच कुछ सीटों की अदला-बदली भी हो सकती है.
वहीं कल शाम सात बजे से शुरू हुई सीट शेयरिंग की बैठक गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात तक चली, इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस, जेपी नड्डा और अजित पवार मौजूद रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में भी उम्मीदवारों में कुछ बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय
फिलहाल ऐसा लग रहा है कि लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. सूत्रों के अनुसार शिवसेना के कुछ उम्मीदवारों को बदलने का सुझाव गृह मंत्री अमित शाह की ओर से मिला है. वहीं कहा जा रहा है कि अजित पवार सीटें बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में महाराष्ट्र में महागठबंधन के सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है और जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
चर्चा है कि अजित पवार को तीन से चार सीटें मिलने की संभावना है. जबकि शिंदे गुट को 10 से 12 सीटें मिलने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नॉर्थवेस्ट मुंबई, नॉर्थ वेस्ट मुंबई, रामटेक, पालघर, हातकणंगले की सीटें ले सकती है. अजित पवार गुट को बारामती, शिरूर, रायगढ़, परभणी सीटें मिल सकती हैं, जबकि अनुमान है कि शिरडी और यवतमाल के उम्मीदवार बदले जाएंगे.
45 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य
वहीं इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि राज्य में महायुती गठबंधन के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है. दो या तीन सीटों पर अभी भी चर्चा चल रही है, जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में बार-बार यह दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 से अधिक सीट हासिल करेगी. वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 400 से अधिक सीट मिलेगी.
क्या थे 2019 के नतीजे?
इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 41 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त यूपीए ने पांच सीटें जीतीं और एआईएमआईएम के नेतृत्व वाले गठबंधन 48 में से एक सीट पर जीत जर्ज की.