Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि एनडीए के खिलाफ मिलकर लड़ रहे विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीटों का बंटवारा हो गया है. 21 मार्च को मुंबई में सीट बंटवारे का एलान किया जा सकता है. इंडिया गठंबधन के तहत शिव सेना उद्धव ठाकरे को 23 सीटें, कांग्रेस को 19 और एनसीपी शरद पवार गुट को 6 सीटें मिलने की संभावना हैं. वहीं राजू शेट्टी और प्रकाश अंबेडकर की पार्टी इंडिया गठबंधन से लगभग बाहर बताए जा रहे हैं.


सूत्रों की मानें तो मुंबई की चार सीटें शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट को तो वहीं कांग्रेस को दो सीटें दी जा सकती हैं. कांग्रेस की तरफ से 19 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा पूरी कर ली गई है. बुधवार को सीईसी की बैठक में महाराष्ट्र की सीटों पर भी चर्चा होगी. वहीं गुरुवार को कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.


राज ठाकरे के एनडीए में शामिल होने की चर्चाएं तेज
दूसरी तरफ एमएनस प्रमुख राज ठाकरे की एनडीएम में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैंं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से राज ठाकरे की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई होता जा रहा है. इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि बीजेपी को राज ठाकरे के उनकी पार्टी शामिल होने से कोई फायदा नहीं होगा. इसके साथ ही प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र में बीजेपी के पास आत्मविश्वास की कमी बताई. उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा लगाने वाली बीजेपी के पास 200 पार करने का भी कॉन्फिडेंस नहीं है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में दो पार्टियां तोड़ने के बाद भी जनता बीजेपी के समर्थन में नहीं आई.


यह भी पढ़ें: लखन भैया फर्जी मुठभेड़ मामले में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को झटका, उम्रकैद की सजा