Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर हैं और इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र में राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष महागठबंधन अपनी पैठ जमाने की पूरी कोशिश में है और इसी बीच शिवसेना यूबीटी का नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. इंडी गठबंधन के सीट शेयरिंग वाले फॉर्मूलो को लेकर संजय राउत ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उनसे मिलने के लिए राकांपा के अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड आए थे. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग स्पष्ट है. सीटों के मामले में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र है. यहां 48 लोकसभा सीटें हैं जो कि एक बड़ा आंकड़ा है. 


संजय राउत ने कहा कि जो सीट शेयरिंग होनी चाहिए और जो पार्टी की सीट पर चुनाव जीत सकता है, सीट पर उसी का दावा रहेगा. इसके लिए कोई फॉर्मूला नहीं है. देश में इंडिया गठबंधन का एक ही फॉर्मूला है, जो जीतेगा वही लड़ेगाऔर महाराष्ट्र में भी इसी फॉर्मूले पर काम किया जा रहा है.


क्या NCP और शिवसेना के बीच मतभेद?
जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार 29 दिसंबर को जयंत राव पाटिल और जितेंद्र आव्हाड उद्धव ठाकरे- संजय राउत से मुलाकात करने आए थे. इन नेताओं के बीच घंटे तक चर्चा हुई और यह स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में कौन सी सीटों पुर चुनाव पर लड़ना चाहती है. संजय राउत ने कहा कि यह समझने की बात है कि कांग्रेस के कई ताकत वाले इलाके हैं, जहां केवल वही जीत सकती है लेकिन यहां सिर्फ शिवसेना जीत सकती है. इसलिए दोनों दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है, जो खबरें उड़ रही हैं, वह गलत हैं. दोनों दलो सहमति से सीट शेयरिंग के बारे में चर्चा कर रहे हैं. 


इतना ही नहीं, संजय राउत  ने कहा कि प्रकाश आंबेडकर के बारे में भी चर्चा चल रही है. जल्द ही हम ऐसे नतीजे पर पहुंचेंगे कि महाराष्ट्र में एक आदर्श फॉर्मूला तैयार हो. सीट शेयरिंग को लेकर कोई फॉर्मूला नहीं है, केवल मेरिट पर सीटों का बंटवारा होगा. इंडिया आघाड़ी का पूरे देश में यही सूत्र रहेगा जो जीतेगा वह लड़ेगा.


'कांग्रेस को जीरो से शुरू करना होगा'
महाराष्ट्र में कांग्रेस की स्थिति पर संजय राउत ने कहा कि यहां पार्टी को जीरो से शुरुआत करनी होगी. मैंने यह नहीं कहा कि कांग्रेस जीरो है, मैंने कहा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस है. कांग्रेस के नेता हैं, कांग्रेस पार्टी है. हमारे साथ उसका गठबंधन है और रहेगा. हालांकि, कांग्रेस के पास आज एक भी सांसद नहीं है. हमारे पास 18 थे, उसमें से कुछ चले गए. एनसीपी के पास चार या पांच थे, उसमें से एक दो लोग चले गए. कांग्रेस के पास अभी कुछ नहीं है. संजय राउत का दावा है कि यहां इंडिया एलायंस लगभग 40 सीटें जीत पाएगा और इसमें कांग्रेस का भी एक बड़ा योगदान रहेगा.


यह भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: संजय राउत का BJP पर बड़ा हमला, बोले- 22 जनवरी के बाद श्रीराम को भी बनाया जाएगा प्रत्याशी