Maharashtra: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में राजनीतिक दल की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच महाराष्ट्र में सीट बंटवारें का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. सीट बंटवारे के विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस ने कोशिशें तेज कर दी है. ऐसे में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के 27-28 फरवरी की आखिरी बैठक में 48 लोकसभा सीटों के लिए सीट बंटवारे पर फाइनल मुहर लग सकती है.
दरअसल महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों के साथ महाराष्ट्र में हाईलेवल बैठक की जा रही है. इस बैठक में लोकसभा की सभी 48 सीटों का जायजा लिया गया. इस बीच 27 फरवरी को महाविकास अघाड़ी की बैठक होने जा रही है, जिसमें सीट शेयरिंग फॉर्मूलें को फाइनल करने की कोशिश रहेगी.
दरअसल महाराष्ट्र कांग्रेस से कई प्रमुख नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत रुक गई थी. आगे की चर्चा के लिए 22 फरवरी को मुंबई में होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी गई थी. कहा जा रहा था कि 22 फरवरी को कुछ सीनियर नेता बाहर होने के चलते बैठक नहीं पहुंच पा रहे थे.
9 सीटों पर फंसा पेंच
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 39 पर सहमति बन गई है, लेकिन 9 पर बातचीत अटकी पड़ी है. कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) दोनों की इन सीटों में रामटेक, हिंगोली, जालना, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई दक्षिण-मध्य, शिरडी, भिवंडी और वर्धा के साथ एक और सीट का नाम शामिल है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, मुंबई प्रमुख प्रोफेसर वर्षा गायकवाड़ और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चेन्निथला ने दोहराया कि एमवीए मजबूत हो रही है और राज्य में अधिकतम सीटें जीतने का प्रयास करेगी.