Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन का दैर जारी है. इस बीच प्रदेश में लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर महा विकास आघाड़ी (MVA) और प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) की वंचित बहुजन विकास आघाड़ी पार्टी के बीच लगातार कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई फाइनल नतीजा सामने नहीं आया है.
इस बीच आज (10 मार्च) को सीट शेयरिंग को लेकर मीडिया से बात करते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि सीट बंटवारा होगा नहीं, बल्कि हो चुका है. वहीं प्रकाश आंबेडकर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ किया जाएगा. वह हमारे साथ हैं. वहीं शनिवार सुबह संजय राउत ने कहा था कि प्रकाश अंबेडकर को एक प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि एमवीए वो सभी सीटें जीतेगी जो सीटें गठबंधन के तहत वंचित बहुजन अघाड़ी गठबंधन को दी जाएगी.
प्रकाश अंबेडकर ने क्या कहा?
वहीं शनिवरा को ही समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रकाश अंबेडकर ने कहा था कि 'एमवीए की मौजूदा स्थिति को लेकर मैंने पहले भी कई बार कहा है. यह हमारी वजह से नहीं है. 10 ऐसी सीटें हैं जिसको लेकर शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस के बीच समन्वय नहीं है.'
अंबेडकर ने आगे कहा था कि जब तक एमएवीए में सीट साझेदारी का अंतिम निर्णय नहीं ले लिया जाता उनकी पार्टी राहुल गांधी की मुंबई में होने वाली रैली का ही हिस्सा बनेगी. प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि हमने अगाड़ी के नेताओं से कहा दिया था कि उनके साथ बातचीत से पहले हम सभी 48 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार थे और अभी भी हम राज्य की कम से कम 27 सीटों पर लड़ना चाहते हैं.