Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में MVA का फॉर्मूला तय! कांग्रेस-NCP और शिवेसना में इतनी सीटों पर समझौता
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने सीट शेयरिंग को लेकर अपने मुद्दे सुलझा लिए हैं. यहां ज्यादातर सीटों पर साझेदारी पहले ही तय हो गई थी, लेकिन कुछ पर पेंच फंसा हुआ था.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्र बताते हैं कि गठबंधन के तहत महाराष्ट्र की सबसे ज्यादा सीटों पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना-यूबीटी (Shivsena UBT) लड़ेगी. इस गठबंधन में प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) की वंचित बहुजन अघाड़ी भी शामिल है, जिसे दो सीट दी गई है. इसके अलावा किसान नेता राजू शेट्टी की स्वाभिमान पक्ष एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. सूत्रों के अनुसार जो फाइनल फॉर्मूला तय हुआ है उसके तहत शिवसेना-यूबीटी राज्य की 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को 15 सीटें दी गई हैं. इसके अलावा शरद पवार के गुट वाली एनसीपी 9 सीटों पर किस्मत आजमाएगी. हालांकि, आधिकारिक घोषणा के बाद तय हो पाएगा कि कौन सी पार्टी किस सीट से उम्मीदवार उतारेगी. साथ ही जिन 9 सीटों पर पेंच फंसा था उसे कैसे सुलझाया गया है.
इस फॉर्मूले के तहत तय हुईं सीटें
उधर, महाविकास अघाड़ी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जल्द ही एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सीट शेयरिंग का ऐलान होगा. बताया जा रहा है कि इस बात पर सहमति बनी है कि जिस पार्टी के सीटिंग सांसद हैं. उसी पार्टी को वह सीट मिलेगी, भले ही पार्टी के विभाजन के बाद या अन्य कारण से वह सांसद अब पार्टी में नहीं हैं. कांग्रेस के नेता दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और अपने उम्मीदवारों के नाम तय करें.
बता दें कि बुधवार को एमवीए के घटक दलों की मुंबई के एक होटल में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई थी, जिसके बाद एक प्रेस से बात करते हुए संजय राउत ने कहा था कि सीट शेयरिंग का मसौदा तैयार हो गया है. गुरुवार को एकबार फिर बैठक की जाएगी और इसे फाइनल रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि जैसे दूसरे राज्यों में सीट शेयरिंग हो रही है, वैसे महाराष्ट्र में भी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग से पहले प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान- 'सबकी अपनी पावर है तो...'