Lok Sabha Election 2024: महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर रखा जीत का लक्ष्य? सुनील तटकरे ने बताया पूरा प्लान
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: एनसीपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा है कि कुछ नेता अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होने में रुचि रखते हैं. कुछ आलोचना करते हैं.
![Lok Sabha Election 2024: महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर रखा जीत का लक्ष्य? सुनील तटकरे ने बताया पूरा प्लान Lok Sabha Election 2024 Maharashtra NCP Chief Sunil Tatkare Said Mahayuti alliance aims win more than 45 seats Lok Sabha Election 2024: महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर रखा जीत का लक्ष्य? सुनील तटकरे ने बताया पूरा प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/22/e7e71dedff9cb688169439594a684cfb1708567815908658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में तमाम सियासी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी हैं. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष सुनील तटकरे (Sunil Tatkare) ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ़ महायुति (Mahayuti) गठबंधन आगामी चुनावों में राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 45 से अधिक सीटें जीतने का प्रयास करेगा.
सुनील तटकरे ने बिना कुछ बताए संकेत दिया कि कुछ नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होने में रुचि रखते हैं. कुछ (नेता) अजीत पवार और एनसीपी की आलोचना करते हैं, लेकिन कुछ अन्य भी हैं जो हमारे साथ जुड़ने में रुचि रखते हैं. तटकरे ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में 45 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है." महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं.
सुनील तटकरे ने किया ये दावा
एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष ने कहा "चुनाव आयोग ने हमें पार्टी का नाम बरकरार रखने की अनुमति दी. लेकिन, कोई अदृश्य शक्ति हमारी आलोचना कर रही है, हम धैर्य नहीं खोएंगे. हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं." तटकरे ने कहा कि हम पार्टी नेटवर्क को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है."
सुनील तटकरे ने दावा किया कि अगर 2019 में अजीत पवार को डिप्टी सीएम के रूप में नियुक्त नहीं किया गया होता, तो तत्कालीन महाविकास अघाड़ी सरकार नहीं बचती. अजीत पवार का योगदान किसी भी अन्य नेता से अधिक है. एनसीपी सांसद ने कहा, पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में वह सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें-MARD Doctors Strike: 22 फरवरी से हड़ताल पर जाएंगे महाराष्ट्र के 8000 रेजिडेंट डॉक्टर्स, जानें- वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)