Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में एनसीपी शरद पवार गुट उम्मीदवार सुप्रिया सुले मंगलवार (2 अप्रैल) को बारामती दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी विरोधी उम्मीदवार और रिश्ते में भाभी सुनेत्रा पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर जमकर निशाना साधा है. बारामती शहर के साठे नगर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैंने 18 साल तक अच्छा काम किया है तो सांसद किसे बनना चाहिए?

  
सुप्रिया सुले भाभी सुनेत्रा पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'क्या कभी किसी ने दिल्ली जाना चाहा है? क्या सांसद के तौर पर मेरे अलावा कोई लड़ना चाहता था? क्या किसी ने कहा कि मैं सांसद बनना चाहता हूं? सभी से पूछा गया, तब कोई दिल्ली नहीं जाना चाहता था, तो अगर मैंने 18 साल तक अच्छा काम किया है तो वह सांसद किसे मिलना चाहिए?'


बारामती में ननद-भाभी की लड़ाई
बता दें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. बीते 30 मार्च को एनसीपी अजित पवार गुट ने ऑफिशियली इसका ऐलान भी कर दिया है. वर्तमान में इस सीट से सुनेत्रा पवार ननद और अजित पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं. सुले साल 2009 से बारामती सीट से लोकसभा सांसद हैं. 


सुले एनसीपी संस्थापक शरद पवार की बेटी हैं. कुछ महीने पहले ही शरद पवार से अलग होकर अजित पवार NDA में शामिल हो गए थे. इसके बाद से दोनों परिवार आमने-सामने है. बारामती सीट को लेकर दोनों गुटों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. अजित पवार और शरद गुट दोनों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है.


बारामती सीट पवार परिवार का गढ़
बारामती सीट को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है. इस सीट से साल 1967 में शरद पवार ने पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था. इसके बाद शरद पवार बारामती से लगातार 1972, 1978, 1980, 1950, और 1990 में विधानसभा चुनाव जीत हैं. इतना ही नहीं शरद पवार साल 1912, 1996, 1998, और 2004 लोकसभा चुनाव में जीत चुके हैं, वर्तमान में  सुप्रिया यहां से सांसद हैं और वह 2009 से लगातार जीतकर लोकसभा पहुंच रही हैं.



ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अजित पवार पर शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल का बड़ा हमला, कहा- 'सत्ता के लिए...'