Maharashtra Lok Sabha Election Voting Live: महाराष्ट्र की 11 सीटों पर खत्म हुआ मतदान, पांच बजे तक 52.49 फीसदी वोटिंग
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live:: महाराष्ट्र में आज 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में के लिए मतदान खत्म हो गया. 11 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी.
LIVE
![Maharashtra Lok Sabha Election Voting Live: महाराष्ट्र की 11 सीटों पर खत्म हुआ मतदान, पांच बजे तक 52.49 फीसदी वोटिंग Maharashtra Lok Sabha Election Voting Live: महाराष्ट्र की 11 सीटों पर खत्म हुआ मतदान, पांच बजे तक 52.49 फीसदी वोटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/a90e2a42a0f1e4bf9276d4484e0d7af51715535753843359_original.jpg)
Background
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार 13 मई को महाराष्ट्र की 11 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. शाम छह बजे वोटिंग खत्म हो गई. चुनावी मैदान में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve), बीजेपी नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे (Amol Kolhe) प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं.
महाराष्ट्र में चौथे चरण के चुनाव में 2.28 करोड़ से अधिक मतदाता 298 उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लगाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. 11 निर्वाचन क्षेत्र - नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड - मध्य मराठवाड़ा के साथ-साथ राज्य के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में फैले हुए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 23,284 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. चौथे चरण में शामिल 11 निर्वाचन क्षेत्रों में, 2,28,01,151 पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें 1,18,59,645 पुरुष, 1,09,40,234 महिलाएं और 1,272 तृतीय लिंग के व्यक्ति शामिल हैं.
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री दानवे को जालना निर्वाचन क्षेत्र से और सुजय विखे पाटिल को अहमदनगर से फिर से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा पूर्व राज्य मंत्री पंकजा मुंडे को बीड से मैदान में उतारा है. अभिनेता अमोल कोल्हे पुणे जिले की शिरूर लोकसभा सीट से एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार हैं.
बीड में, बीजेपी ने मौजूदा सांसद और उनकी छोटी बहन प्रीतम मुंडे के बजाय पूर्व राज्य मंत्री पंकजा मुंडे को मैदान में उतारा है. पंकजा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (SP) के बजरंग सोनावणे हैं. शिरूर में एनसीपी (शरद गुट) के मौजूदा सांसद कोल्हे का मुकाबला शिवाजीराव अधलराव पाटिल से है, जो उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
उत्तरी महाराष्ट्र के नंदुरबार (एसटी-आरक्षित) में मौजूदा बीजेपी सांसद हीना गावित और कांग्रेस के गोवाल पाडवी के बीच सीधा मुकाबला है. पश्चिमी महाराष्ट्र के अहमदनगर में बीजेपी के सुजय विखे पाटिल का मुकाबला एनसीपी (SP) के नीलेश लंके से है.
महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं. 48 सीटों में से, चुनाव के पहले तीन चरणों में 24 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. पांचवें और अंतिम चरण की 13 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा.
20 मई को होगा पांचवें चरण का चुनाव
महाराष्ट्र की 11 सीटों पर शाम छह बजे वोटिंग खत्म हो गई. शाम पांच बजे के आंकड़ों के मुताबिक, इन 11 सीटों पर 52.49 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. चौथे चरण के बाद महाराष्ट्र की बची हुई 13 लोकसभा सीटों पर 20 मई को वोटिंग होगी.
Maharashtra Election Live: महाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे तक कहां कितना मतदान?
महाराष्ट्र में तीन बजे तक 42.35 फीसदी मतदान हुआ है. अहमदनगर में 41.35, औरंगाबाद में 43.76, बीड में 46.49, जलगांव में 42.15, जालना में 47.51, मावल में 36.54, नंदुरबार में 48.91, पुणे में 35.61, रावेर में 45.26, शिरडी में 44.87 और शिरूर में 36.43 फीसदी मतदान हुआ है.
Maharashtra Election Live: महाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे तक कितना हुआ मतदान?
महाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे 42.35 फीसदी मतदान हुआ है. आज राज्य में लोकसभा की 11 सीटों पर लोग वोट डाल रहे हैं.
Maharashtra Election Live: महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे कहां कम और कहां अधिक मतदान?
महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 30.85 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे कम मतदान पुणे में 26.48 फीसदी और सबसे अधिक मतदान नंदुरबार में 37.33 फीसदी हुआ है.
Maharashtra Election Live: महाराष्ट्र में 1 बजे तक 30.85 फीसदी मतदान
महाराष्ट्र में 1 बजे तक कुल 30.85 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य की 11 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. इन सभी सीटों को मिलाकर अब तक 30.85 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)