Maharashtra: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने शनिवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन महाराष्ट्र (Maharashtra) में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में भारी जीत हासिल करेगा. उन्होंने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) विफल हो जाएगा क्योंकि लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है.


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party), सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) और अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का महायुति गठबंधन महाराष्ट्र में अधिकांश लोकसभा सीट जीतेगा. प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘मोदी सरकार के तहत भारत ने इस्लामिक देशों के साथ भी मजबूत संबंध विकसित किए हैं और सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक अब अबू धाबी में बन रहा है. 


NCP हमेशा मराठा आरक्षण के पक्ष में रही- प्रफुल्ल पटेल


प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में 25 साझेदार हैं जो आम सहमति नहीं बना पा रहे हैं. आप बिना किसी स्पष्ट एजेंडे के केवल प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाकर चुनाव नहीं जीत सकते.’’  मराठा आरक्षण पर पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता मनोज जरांगे द्वारा भूख हड़ताल वापस लेने के बाद यह मुद्दा लगभग सुलझता दिख रहा है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हमेशा मराठा आरक्षण के पक्ष में रही है.


बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को मराठा आरक्षण के मुद्दे पर झुकना पड़ा. राज्य सरकार ने मनोज जरांगे पाटिल की मांगे मान ली हैं. इसकी जानाकारी स्वंय मनोज जरांगे पाटिल ने दी. गौरतलब है कि अजीत पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल भी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन गए थे.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में भी I.N.D.I.A गठबंधन में होगा बिखराव? BJP MP का दावा, बोले- ‘PM मोदी के नेतृत्व...’