Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी सांगली और दो अन्य लोकसभा क्षेत्रों पर गतिरोध को सुलझाने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ घंटे बाद महाराष्ट्र एनसीपी (SP) प्रमुख जयंत पाटिल ने कराड में उनसे मुलाकात की. सातारा से मौजूदा एनसीपी (SP) सांसद श्रीनिवास पाटिल के स्वास्थ्य कारणों से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद बंद कमरे में हुई यह बैठक महत्वपूर्ण हो गई है. 


जयंत पाटिल और पृथ्वीराज चव्हाण की बंद कमरे में बैठक
कराड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चव्हाण ने कहा कि चूंकि सातारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एनसीपी (SP) के अंतर्गत आता है. इसपर सीट पर उम्मीदवार शरद पवार उम्मीदवार तय करेंगे. कराड में मीडिया से बातचीत के दौरान पृथ्वीराज चव्हाण ने कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा एमवीए सहयोगियों के साथ विवाद वाली सीटों पर दोस्ताना लड़ाई के प्रस्ताव के मुद्दे पर बोलने से इनकार कर दिया. यह पूछे जाने पर कि उनके और जयंत पाटिल के बीच बैठक में क्या हुआ, चव्हाण ने कहा कि सातारा में एक उपयुक्त और मजबूत उम्मीदवार उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा, बंद कमरे में जो चर्चा होती है, वह सार्वजनिक मंच पर नहीं कही जाती है.


शरद पवार तय करेंगे उम्मीदवार
वहीं जब पृथ्वीराज चव्हाण से पूछा गया कि क्या सातारा चुनाव के लिए उनके नाम पर विचार किया जा रहा है. इसपर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र एनसीपी (SP) कोटे का हिस्सा है और शरद पवार उम्मीदवार का फैसला करेंगे. आपको बता दें कि पृथ्वीराज चव्हाण ने 1990 के दशक में संसद में सातारा का प्रतिनिधित्व किया था. 1999 में शरद पवार के कांग्रेस से बाहर निकलने और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनाने के बाद उन्हें श्रीनिवास पाटिल ने हरा दिया था. तब से एनसीपी (अविभाजित) ने सातारा से उम्मीदवार उतारे हैं. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कांग्रेस के 40 स्टार कैंपेनर्स चुनावी मैदान में उतरे, अलका लांबा-पवन खेड़ा समेत इन बड़े नेताओं के नाम