Lok Sabha Election 2024: रामदास अठावले बोले- 'महाराष्ट्र में हमें दो सीटें मिलने की उम्मीद, अगर नहीं मिली तो हम NDA से...'
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी को शिरडी और सोलापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद है.
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि उनकी ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ (ए) को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए महाराष्ट्र में दो सीट मिलने की उम्मीद है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो भी वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर नहीं होंगे. महाराष्ट्र से 48 सांसद लोकसभा में चुने जाते हैं. महाराष्ट्र में आम चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे.
रामदास आठवले ने का दल आरपीआई(ए) बीजेपी नीत एनडीए का हिस्सा है. उन्होंने नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उनकी पार्टी को शिरडी और सोलापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद है.
यह पूछे जाने पर कि अगर आरपीआई (ए) राज्य में चुनाव लड़ने के लिए दो सीट पाने में विफल रही तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी, आठवले ने कहा कि उनके दल की अखिल भारतीय उपस्थिति से बीजेपी और एनडीए को फायदा होगा.
आरपीआई(ए) नेता ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि वे हमें सीट नहीं देंगे लेकिन अगर वे हमें सीट नहीं देते हैं, तो भी हम राजग के साथ रहेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंबेडकरवादियों के लिए काम किया है और वह डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के रास्ते पर चले हैं.’’