Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. इस बीच प्रदेश में लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर महा विकास आघाड़ी (MVA) और प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) की वंचित बहुजन विकास आघाड़ी पार्टी के बीच लगातार कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर नतीजा अभी तक नहीं निकला है.
मुंबई के वर्ली स्थित एक होटल में बुधवार (6 मार्च) को उद्धव ठाकरे, शरद पवार, संजय राउत, कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोरात समेत कई नेताओं की बैठक वंचित बहुजन विकास आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के साथ हुई. करीब 4 घंटे तक मीटिंग चली लेकिन बैठक के बीच में ही प्रकाश आंबेडकर चले गए थे.
MVA में सीट शेयरिंग को लेकर क्या बोले संजय राउत?
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बात करते हुए कहा कि हमारी सीट शेयरिंग को लेकर मीटिंग बहुत अच्छी हुई है. लगभग सीट शेयरिंग का मामला तय हो गया है और जल्द ही यह आपके सामने आ जाएगा. प्रकाश आंबेडकर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उनसे भी हमारी बहुत अच्छी बात हुई है.
वहीं, एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने प्रकाश आंबेडकर के मुद्दे पर कहा कि वो मीटिंग में शामिल हुए थे. बहुत अच्छी बात हुई लेकिन वह पूरी तैयारी के साथ नहीं आए थे इसलिए उन्हें कहां की कितनी और कौन सी सीट चाहिए, वह अभी नहीं बता सके. वह जल्दी अपनी लिस्ट देंगे और उस पर विचार किया जाएगा.
'प्रकाश आंबेडकर हमारा साथ नहीं छोड़ेंगे'
महाराष्ट्र में एनसीपी (शरद चंद्र पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रकाश आंबेडकर हमारा साथ नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि वह बाबा साहेब अंबेडकर के परिवार के हैं, पिछड़ों के लिए वह हरदम काम करते रहे हैं और पिछड़ा वर्ग उन पर भरोसा करता है. फिलहाल 2 दिन बाद महा विकास आघाड़ी के नेताओं के बीच फिर से एक बार लोकसभा की सीटों के शेयरिंग के मुद्दे पर बैठक हो सकती है, नतीजा क्या होगा वह देखना होगा.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? यहां पढ़ें NDA का संभावित फॉर्मूला